Image Credit: X/@PeruNacimos
'मेमने का मांस' है लंबी उम्र का राज, 124 साल के शख्स ने क्या बताया?
Image Credit: X/ @PeruNacimos
आज के व्यस्त जिंदगी में एक ऐसा शख्स है जो इस धरती पर 124 साल तक खुद को स्वस्थ रखे हुए है.
Image Credit: X@_Tiempo_Real
इस भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच पेरू के एक बुजुर्ग जिनकी उम्र 124 साल है.
Image Credit:X
आज भी वो बिल्कुल स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी का मजा ले रहे हैं.
Image Credit: X/@_Tiempo_Real
पेरू के 124 साल के मार्सेलिनो अबाद अभी तक दुनिया का सबसे ज्यादा जीने वाला इंसान है.
Image Credit: X/@_Tiempo_Real
ये दावा पेरू के अधिकारियों ने किया है.
Image Credit: X/@PeruNacimos
मार्सेलिनो अबाद का जन्म साल 1900 में हुआ और लोग उन्हें प्यार से 'माशिको' कहते हैं.
Image Credit:X/@PeruNacimos
मध्य पेरू के हुआनुको क्षेत्र के रहने वाले मार्सेलिनो को लेकर पेरू सरकार का कहना है कि अबाद 124 साल के हैं और वो दुनिया के सबसे ज्यादा जीने वाले इंसान हैं.
Image Credit: X
इतना ही नहीं इस उम्र में भी मार्सेलिनो अबाद की डाइट बिल्कुल मस्त हैं.
Image Credit:X/@PeruNacimos
दरअसल, मार्सेलिनो अबाद 5 अप्रैल को अपना 124वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. साथ ही वो अपने डाइट को लेकर दुनिया के सामने कई खुलासे किए.
Image Credit:X/@PeruNacimos
मार्सेलिनो अबाद अपने खाने में खूब सारे फलों को खाना पसंद करते हैं.
Image Credit:X/@Poojasharma_DB
इसके साथ ही अबाद मेमने का मांस (भेड़ का मांस) खाना पसंद करते हैं, जो उनको 124 साल तक स्वस्थ रखने में बेहद मददगार साबित हो रहा है.
Image Credit:X/ @PeruNacimos
इसके अलावा मार्सेलिनो अबाद कोका की पत्तियां भी चबाते हैं, जिसका इस्तेमाल औषधि में किया जाता है.
फिलहाल गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति ब्रिटेन के जॉन अल्फ़्रेड टिनिसवुड हैं. उनकी उम्र अभी 112 साल है.
टिनिसवुड का जन्म 1912 में हुआ था, जो दो विश्वयुद्ध के दौर से गुजरे हैं. उन्होंने अपने जीवन सोवियत संघ का उदय और पतन दोनों देखे हैं.
वहीं विश्व की सबसे लंबी आयु तक जीवित रहने वाली व्यक्ति जीन लुईस कालमेंट थे, जिनकी मृत्यु 122 वर्ष की आयु में हुई.
Image CreditX/@PeruNacimos
अगर मार्सेलिनो अबाद का जन्म प्रमाण पत्र सही साबित होता है तो वो इस दुनिया में सबसे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाले शख्स बन जाएंगे.
ये भी पढ़े:
लड़के ने घटाया 542 Kg, पहले 610 किलो था वजन? जानिए कैसे हुआ ये कमाल
Click Here