विज्ञापन

एक ही मैदान वो भी छिन गया ! भड़के खिलाड़ी तो किसानों ने भी रखी अपनी बात 

Dindori : खिलाड़ियों का कहना है कि यह मिनी स्टेडियम उनके प्रैक्टिस की इकलौती जगह थी... अब यहां धान खरीदी केंद्र बनने से खेल गतिविधियां ठप हो गई हैं. उनकी चिंता है कि भारी गाड़ियां जब यहां से गुजरेंगे तो मैदान पूरी तरह खराब हो जाएगा. 

एक ही मैदान वो भी छिन गया ! भड़के खिलाड़ी तो किसानों ने भी रखी अपनी बात 
एक ही मैदान वो भी छिन गया ! भड़के खिलाड़ी तो किसानों ने भी रखी अपनी बात 

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी (Dindori) जिले के बजाग विकासखंड में एक ही खेल का मैदान है. इसे अब धान खरीदी केंद्र में बदल दिया गया है. इस बात से खिलाड़ी और स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए हैं. दरअसल, ये मैदान सुबह और शाम खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने की जगह थी... लेकिन जबसे धान केंद्र बना है तब से यहां भारी गाड़ियां आ-जा रही हैं. खिलाड़ियों को डर है कि इन गाड़ियों की वजह से मैदान बेकार हो जाएगा. खिलाड़ियों का कहना है कि धान खरीदी केंद्र तक पहुंचने के लिए भारी गाड़ियां नई बनी CC सड़क से गुजर रहे हैं. इससे सड़क भी टूट सकती है.

आस-पास के लोगों का भड़का गुस्सा

बता दें कि ये मिनी स्टेडियम उनके प्रैक्टिस की इकलौती जगह थी... अब यहां धान खरीदी केंद्र बनने से खेल गतिविधियां ठप हो गई हैं. उनकी चिंता है कि भारी गाड़ियां जब यहां से गुजरेंगे तो मैदान पूरी तरह खराब हो जाएगा. इस फैसले से खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा है.

किसानों को भी हो रही काफी परेशानी

धान खरीदी केंद्र में किसानों के लिए जरूरी चीजें नहीं हैं. न तो वहां पानी का इंतजाम है और न ही बिजली. इससे किसानों को भी दिक्कत हो रही है. इसे लेकर लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की भी है. उन्होंने कहा है कि खेल मैदान को खाली किया जाए... लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. खिलाड़ी और स्थानीय लोग चाहते हैं कि फिर से खेल मैदान को खेल-कूद के लिए खोल दिया जाए. साथ ही, धान खरीदी के लिए कोई दूसरी जगह चुनी जाए. लोगों ने इस समस्या को जल्दी सुलझाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें : 

** उचित दाम न मिलने पर किसानों ने अपनी फसल को लगाई आग ! झकझोर देगा ये वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close