विज्ञापन

सागर के ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश; पायलट सुरक्षित

Sagar News: रनवे के पास विमान गिरते ही हवाई पट्टी पर अफरा-तफरी मच गई थी, हालांकि बड़ा नुकसान होने से टल गया. बताया जा रहा है कि इस हवाई पट्टी पर इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं.

सागर के ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश; पायलट सुरक्षित
Plan Crash News: सागर के ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश; पायलट सुरक्षित

Sagar News: सागर (Sagar) जिले की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश (Trainee Aircraft crash) हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाना हवाई पट्टी से घायल जवान को एयरलिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी दौरान चार्म्स एविएशन अकैडमी का एक ट्रेनी विमान अचानक क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया. पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं रनवे के पास विमान गिरते ही हवाई पट्टी पर अफरा-तफरी मच गई थी, हालांकि बड़ा नुकसान होने से टल गया. बताया जा रहा है कि इस हवाई पट्टी पर इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं.

बड़ा हादसा टला

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज आवाज के साथ विमान जमीन पर गिरा और कुछ दूरी तक घिसटता हुआ रुक गया. घटना इतनी अचानक हुई कि मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए. हालांकि तत्काल राहत और बचाव कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

हादसे के दौरान हवाई पट्टी पर सागर रेंज की आईजी हिमानी खन्ना, कलेक्टर, एसपी सहित पूरा जिला प्रशासन मौजूद था. घायल सिपाही को एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने ही वाली थी, ऐसे में यदि विमान कुछ क्षण पहले क्रैश होता तो बड़ी जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बीच हुए इस हादसे ने सुरक्षा इंतजामों पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि ढाना हवाई पट्टी पर इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. आरोप है कि यहां उपयोग किए जा रहे कुछ ट्रेनिंग विमान पुराने और कंडम हालत में हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी रहती है. इसके बावजूद प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रेनिंग में उपयोग होने वाले विमानों की नियमित तकनीकी जांच, इंजन टेस्टिंग और सेफ्टी ऑडिट बेहद जरूरी होते हैं. यदि विमान पुराने हो जाएं अथवा उनकी मरम्मत समय पर न की जाए, तो छोटे तकनीकी फॉल्ट भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.

हाल ही में सिवनी में हुआ है हादसा

8 दिसंबर 2025 को मध्यप्रदेश की सुकतारा हवाई पट्टी से करीब दो किलोमीटर दूर एक प्रशिक्षण विमान सोमवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए. यह घटना शाम करीब छह बजकर 25 मिनट पर हुई थी जब जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सिवनी-नागपुर मार्ग पर सुकतारा हवाई पट्टी से करीब दो किलोमीटर दूर आमगांव के खेतों के पास ‘रेडवर्ड एविएशन कंपनी' का एक प्रशिक्षण विमान बिजली के तार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हवाई पट्टी पर उतरते समय प्रशिक्षण विमान का निचला हिस्सा बादलपार सबस्टेशन की 33 केवी बिजली के तार से टकरा गया था. इस दौरान बिजली का तार टूट गया और प्रशिक्षण विमान जमीन पर गिर गया. वहीं तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी. बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बादलपार और ग्वारी सबस्टेशनों के आसपास के लगभग 80 से 90 गांव अंधेरे में डूब गए थे.

यह भी पढ़ें : ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में RO-KO का जलवा; रोहित शर्मा टॉप पर, किंग कोहली ने लगाई 'विराट' छलांग

यह भी पढ़ें : Rakshak: 6 यूनिवर्सिटी के साथ MoU; देश में पहली बार रक्षक पाठ्यक्रम से मिलेगी बाल अधिकार व संरक्षण की जानकारी

यह भी पढ़ें : Handicrafts Award: छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान; कौन हैं हीराबाई झरेका, जिनकी कलाकारी को राष्ट्रपति से मिला अवॉर्ड

यह भी पढ़ें : IndiGo Crisis: यात्रियों की परेशानी जारी; ग्वालियर में फ्लाइट कैंसिल, सरकार ने इंडिगो की उड़ानों पर लगाई लगाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close