विज्ञापन

Pithampur News: अफवाह के बाद बढ़ाई गई रामकी कंपनी की सुरक्षा, प्रशासन ने जारी की कंटेनर्स की तस्वीरें

Union Carbide: कचरा जालने के लिए कन्टेंनर्स खोले जाने की अफवाह के बाद जिला प्रशासन ने कंपनी परिसर में खड़े सभी 12 कंटेनरों के फोटो जारी किये हैं. वहीं पीथमपुर में स्थित रामकी फेक्ट्री इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है.

Pithampur News: अफवाह के बाद बढ़ाई गई रामकी कंपनी की सुरक्षा, प्रशासन ने जारी की कंटेनर्स की तस्वीरें

Union Carbide: भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का लगातार विरोध जारी है. पीथमपुर की रामकी कंपनी में जहरीला कचरा जलाने ओर मजदूरों के बेहोश हो जाने की अफवाह के बाद एक बार फिर रामकी कंपनी पर पथराव शुरू हो गया था जिस पर पुलिस ने तत्काल नियंत्रण कर लिया था वहीं एसडीएम तहसीलदार ने वीडियो जारी कर ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया.

प्रशासन ने जारी की तस्वीरें 

कचरा जालने के लिए कन्टेंनर्स खोले जाने की अफवाह के बाद जिला प्रशासन ने कंपनी परिसर में खड़े सभी 12 कंटेनरों के फोटो जारी किये हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी कंटेनर भोपाल से आकर परिसर में खड़े हे सभी की चाबियां सुरक्षित बॉक्स में सिल कर प्रशासन के पास है कार्यपालन मजिस्ट्रेट जयेश प्रताप सिंह द्वारा अपील की गई हे कि अफवाहों पर ध्यान न दे ओर शांति बनाए रखे.

कंटीले तारों से की जा रही है रामकी कंपनी की सुरक्षा

पीथमपुर में स्थित रामकी फेक्ट्री इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है. सुबह से ही कंपनी की बाउंड्री वाल पर कटीले तार लगाने का काम किया जा रहा है वैसे तो पीथमपुर में जनजीवन सामान्य नजर आ रहा है लेकिन सुरक्षा के चलते जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात हैं.पुलिस के बड़े अधिकारी पीथमपुर में डेरा डाले हुए हैं और लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

‘जनता को भरोस में लेकर काम करेंगे'

पीथमपुर में कचरा जालने के बढ़ते विरोध के बीच मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि राज्य सरकार हाई कोर्ट से समय देने की मांग करेगी कोर्ट को मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी. स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर ही सरकार आगे बढ़ेगी कचरे की प्रोसेस सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई गाइड लाइन के हिसाब से की जाएगी कोर्ट से कितना समय मिलेगा कह नही सकते.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल पहुंचा मामला, जबलपुर के संगठन ने लगाई याचिका

जहरीले कचरे को पीथमपुर में जालने ओर इसके दुष्परिणाम को देखते हुए विरोध के बीच अब मामला ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी पहुँच गया है. जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी में याचिका दायर की है याचिका में मांग की गई है कि राज्य सरकार शपथ पत्र दे जहरीले कचरे के निस्तारण से जल भूमि वायु ओर जनता के स्वास्थ्य को कोई नुकसान नही होगा बताया जा रहा है कि मामला ग्रीन ट्रिब्यूनल जाने से ओर पेचीदा हो गया है.

अमरीकी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें फैसले पर पुर्नविचार करे सरकार- पटवारी

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जालने से इंदौर धार महू जैसे इलाकों में आमजन के स्वास्थ्य ओर पर्यावरण के नुकसान की आशंकाओं के बीच इसके विरोध में कांग्रेस लगातार मुखर रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि सरकार को अमिरिकी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को पढ़ना चाहिए गहन शोध के बाद विशेषज्ञों ने कहा है कि प्रदूषित मिट्टी का असर 100 सालों से भी ज्यादा समय तक बना रह सकता है सरकार गंभीरता से फैसले पर विचार करे.

वहीं शुरुआती दौर से पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने का विरोध कर रही पीथमपुर बचाओ समिति भी अब आगे की रणनीति तैयार करने में जुटी है.पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉ.हेमंत हिरोले ने बताया कि 06 जनवरी को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई है उसके बाद ही सभी संगठन बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़ में जल्द बनेगा पत्रकार सुरक्षा कानून', मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर सीएम साय का बड़ा बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close