
Petrol Pump Fraud : पेट्रोल पंप की धांधली उजागर हो गई है. दरअसल, पेट्रोल पंप में कैसे ग्राहकों को चूना लगाया जाता है, इसका पता भी कई बार नहीं चल पाता है. लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा में एक ग्राहक की जागरूकता ने पेट्रोल पंप के संचालक और कर्मचारियों की पोल खोल दी है. उनके बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया है.
दरअसल, शिकायतकर्ता ने छह लीटर पेट्रोल की पर्ची कटवाई थी. लेकिन उसकी दो पहिया गाड़ी में तेल केवल पांच लीटर ही डाला गया. जबकि पैसा पूरा छह लीटर का दिया गया था. एक लीटर पेट्रोल कम था गाड़ी में. बता दें, ग्राहक को अपनी मोपेड गाड़ी में पेट्रोल कम होने का शक हुआ, तो उसने पूरे पेट्रोल पंप में बवाल काट दिया. अपनी गाड़ी वहीं खोल डाली. अब विदिशा जिले का ये पेट्रोल पंप... और यहां खड़ी एक मोपेड गाड़ी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी है.
ग्राहक ने दावा किया गाड़ी का टैंक ही पांच लीटर का है

ग्राहक का आरोप है कि उसने अपनी गाड़ी में 6 लीटर पेट्रोल डलवाया, पेट्रोल पंप से पर्ची भी निकली 6 लीटर की.वहीं, ग्राहक ने दावा किया गाड़ी का टैंक ही पांच लीटर का है. जब पेट्रोल की मात्रा पर संदेह हुआ, तो उसने वहीं मौके पर गाड़ी खोल डाली, ताकि हकीकत सबके सामने आ सके.
कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सच्चाई उजागर की
पेट्रोल पंप संचालक का दावा था कि पूरा 6 लीटर पेट्रोल डाला गया है. इसकी पर्ची भी दिखाई गई. लेकिन मोपेड निर्माता कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सच्चाई उजागर कर दी.कंपनी के मुताबिक, उस मॉडल की मोपेड में पूरी टंकी सिर्फ 5 लीटर की है. यानी 6 लीटर पेट्रोल उसमें डालना तकनीकी रूप से संभव ही नहीं.
कैमरे पर बोलने से अधिकारी बचते नजर आए
जब प्रशासन को खबर लगी तो नापतौल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गाड़ी में दोबारा पेट्रोल डलवाकर जांच करवाई. इस बार गाड़ी में सिर्फ 5 लीटर पेट्रोल ही आया. अब प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा तो दिलाया है, लेकिन कैमरे पर बोलने से अधिकारी बचते नजर आए.
ये भी पढ़ें- Hit And Run : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत; बेटा गंभीर घायल
जब शक हुआ तो गाड़ी वहीं खोल दी
शिकायतकर्ता ने कहा, "मैंने अपनी मोपेड में 6 लीटर पेट्रोल डलवाया, लेकिन गाड़ी चालू नहीं हुई. जब शक हुआ तो गाड़ी वहीं खोल दी. बाद में जब कंपनी वालों ने चेक किया तो टंकी में सिर्फ 5 लीटर पेट्रोल की क्षमता निकली. साफ है कि पेट्रोल कम डाला गया. "
ये भी पढ़ें- IPL 2025 schedule : 17 मई से फिर शुरू होगा IPL, BCCI ने दी बड़ी जानकारी; 13 मैच खेले जाएंगे