Petrol Diesel Price in Madhya Pradesh: तेल कंपनियों ने बुधवार सुबह पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel New Price) जारी की. फिलहाल, तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मध्य प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 109.70 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, एक लीटर डीजल की औसत कीमत 94.89 रुपए प्रति लीटर है.
एक महीने ये हुआ बदलाव
पिछले महीने यानी 30 नवंबर, 2023 को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें 0.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ औसतन 109.68 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं. वहीं, डीजल की कीमत की बात करें, तो मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत पिछले महीने यानी 30 नवंबर, 2023 को 0.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ औसतन 94.86 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं.
छत्तीसगढ़ में भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार को कोई इजाफा नहीं हुआ. यहां एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 103.58 और एक लीटर डीजल की औसतन कीमत 96.55 रुपए है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की जीत इतिहास बन गई... छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ, जनता को दिया धन्यवाद
एक माह में ये हुए बदलाव
वहीं, अगर एक महीने में हुए तेल की कीमतों में बदलाव की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने यानी 30 नवंबर, 2023 को औसतन 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.79 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं. वहीं, डीजल की कीमतें पिछले महीने यानी 30 नवंबर, 2023 को औसतन 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.76 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं.
ये भी पढ़ेंः भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बने डिप्टी सीएम