
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेल्फी लेने की कोशिश में एक युवक ओएचई वायर की चपेट में आकर झुलस गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करंट से झुलसे युवक की पहचान प्रिंस चौधरी निवासी रावना टोला बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन में मालगाड़ी खड़ी थी तभी प्रिंस उसमें चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही मालगाड़ी पर खड़ा हुआ और सेल्फी के लिए हाथ बढ़ाया तभी उसे जोरदार करंट लगा जिससे वह जमीन पर नीचे गिरा. वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी. इसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सदमे में परिजन
ओएचई वायर से टकराने से झुलसे प्रिंस के परिजनों को गहरा सदमा लगा है. बेटे की हालत देखने के बाद पिता राजेश कुमार चौधरी भी स्तब्ध हैं. जब उनसे इस मामले में जानकारी के लिए मीडिया ने बात की तब वह केवल इतना ही बता पाया कि फोटो खींचते समय झुलसा है. इसके अलावा वह कुछ बता नहीं पा रहा है.
शौक पड़ रहा भारी
सतना रेलवे स्टेशन के अंदर सेल्फी और रील बनाने की कोशिश में हादसे का यह दूसरा मामला है. स्टेशन में कोई भी व्यक्ति बिना किसी रोक-टोक के अंदर पहुंचता है और मालगाड़ी या रेल गाड़ी की छत पर चढ़ने की कोशिश करता है. इससे पहले भी ऐसा ही हादसा हो चुका है. हालांकि रेलवे प्रशासन इन घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहा है. मामले में जानकारी के लिए जब जीआरपी चौकी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?