MP News in Hindi : रतलाम जिले में एक पटवारी की घूसखोरी का खुलासा हुआ है. लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. दरअसल, पटवारी ने जमीन के सीमांकन की रिपोर्ट देने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की. पंचेड़ गांव के रहने वाले गोपाल उपाध्याय ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था. सीमांकन की रिपोर्ट देने के बदले पटवारी रमेश बैरागी ने 50 हजार रुपये की मांग की. बातचीत के बाद 40 हजार रुपये तुरंत देने और 10 हजार बाद में देने की बात तय हुई थी. जिसके बाद फरियादी ने गुपचुप तरीके से लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की. इसके बाद गुरुवार को पंचेड़ पंचायत भवन में जैसे ही गोपाल ने पटवारी को 40 हजार रुपये दिए, पहले से तैनात लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.
पटवारी से पूछताछ हुई शुरू
फिलहाल आरोपी पटवारी से पूछताछ जारी है. लोकायुक्त टीम ये भी जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी ऐसे किसी मामले में रिश्वत ली है. इस घटना के बाद से पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लोकायुक्त की टीम का कहना है कि पटवारी से पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें :
** 4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी
भ्रष्टाचार की धारा में FIR दर्ज
पटवारी रमेश बैरागी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (Prevention of Corruption Act 1988) की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस कार्रवाई में DSP सुनील तालान, राजेश पाठक, हेड कांस्टेबल हितेश लालावत, कांस्टेबल संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित 10 सदस्यीय टीम शामिल रही.
ये भी पढ़ें :
** सूझ-बूझ से हुआ घूसखोरी का खुलासा, हज़ार रुपये के लिए पंचायत सचिव ने हद कर दी