M Y Hopsital Indore: इंदौर में स्थित मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमवाय अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है. बुधवार को ओपीडी में बत्ती गुल हो गई, जिस वजह से डॉक्टर ने मोबाइल की टॉर्च की मदद से मरीज का इलाज किया. इस पूरी घटना को मरीज के साथ आए अटेंडेंट ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और अब यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, रुटीन चेकअप के दौरान जब डॉक्टर ओपीडी पहुंचे तब यहां बत्ती गुल होने के कारण उन्हें मोबाइल टॉर्च के अंदर चेकअप करना पड़ा. हालांकि, सवाल यह है कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होने के बावजूद यह अस्पताल बार-बार सवालों के घेरे में आता है.
अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
अभी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. बस यह कहा गया है कि कैंसर हॉस्पिटल ब्लॉक में चल रहे काम की वजह से कुछ समय के लिए बत्ती गुल हुई थी. हालांकि वह कुछ समय के लिए ही था.
हालांकि जिस तरीके से यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होने के बावजूद भी बेसिक सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं है. कुछ समय पहले ही चूहों की वजह से अस्पताल खबरों में बना रहा था तो वहीं, अब बत्ती गुल होने के बाद मरीज का इलाज अंधेरे में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- प्री-बोर्ड परीक्षा में छात्रा से कपड़े उतरवाने का आरोप, विरोध करने पर टीचर ने कहा-वरना हमें तुम्हारे कपड़े...