
Parrot Operation in MP: आपने लोगों के ट्यूमर का ऑपरेशन (Tumor Operation) तो सुना होगा. लेकिन, सतना (Satna) में वेटरनरी के डॉक्टर ने एक तोते के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है. बीते छह महीने से गांठ की समस्या से जूझ रहे तोते का मालिक जब डॉ. बृहस्पति भारती के पास पहुंचा, तो उन्होंने दो घंटे की मेहनत के बाद इसे सतना के इतिहास का पहला कामयाब ऑपरेशन बना दिया. बेटू नाम के तोते के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन होने के बाद पक्षी पालक बेहद खुश हैं.

तोते के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन
बीस साल है तोते की उम्र
सतना शहर के मुक्तियार गंज निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ने बीस साल पहले एक तोता पाला था, जिसका नाम बेटू रखा. बेटू की गर्दन में पिछले छह माह से एक गठान हुई और धीरे-धीरे उसकी परेशानी बढ़ती गई. ऐसे में चंद्रभान ने बेटू के उपचार के लिए जानवरों के डॉक्टरों से बात की. जांच में डॉ. की टीम ने ट्यूमर का पता लगाया और ऑपरेशन की सलाह दी.
ये भी पढ़ें :- बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम रोक, बिना अनुमति की तोड़फोड़ तो भुगतना पड़ेगा अंजाम
दो घंटे चली सर्जरी
पशु चिकित्सा विभाग में सर्जरी शुरू हुई. करीब दो घंटे तक सर्जरी चली और बेटू नाम के तोते की गर्दन से बीस ग्राम का ट्यूमर को निकाला गया. बताया गया कि तोते का कुल वजन 98 ग्राम है. यह ट्यूमर उसकी गर्दन के दाहिनी आंख के नीचे धीरे-धीरे बढ़ रहा था, जिससे उसे काफी परेशानी हो रही थी. तोता न तो बोल पा रहा था और न ही खाना खा पा रहा था. बेटू नाम के तोते की सफल सर्जरी हो चुकी और अब सर्जरी के बाद ट्यूमर को आगे की जांच के लिए रीवा पशु चिकित्सालय भेजा गया है.
ये भी पढ़ें :- PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर जानिए उनके 10 साहसिक फैसले...