
Dhar News: धार (Dhar) राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दत्तीगांव में रविवार रात को एक घर के पीछे बाड़े में कुछ अज्ञात व्यक्ति निर्दयी मां-बाप की ओर से छोड़े गए 9 से 10 दिन के नवजात (Newborn) को कूड़े में प्लास्टिक के थैले (Plastic Bag) में रखकर छोड़कर चले गए थे. घर में मौजूद महिला को नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी. महिला ने यह बात अपने भतीजे को बताई और नवजात के मिलने की सूचना पुलिस (Police) को दी गई. बच्चे की गंभीर अवस्था के चलते उसे तुरंत सरदारपुर के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया, जहां गंभीर हालत के चलते बच्चे को धार के एसएनसीयू यूनिट में भेजा गया जहां पर बच्चे का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें : Gwalior: 'प्रायश्चित' करने के लिए MP के उर्जा मंत्री ने उठाई झाड़ू, अस्पताल परिसर और टॉयलेट की कर दी सफाई
बच्चे की तबियत में हो रहा सुधार
डॉक्टर रितेश पाटीदार के अनुसार बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं राजगढ़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डॉ रितेश ने कहा कि कल सरदारपुर सीएससी से गंभीर अवस्था में 8 से 10 दिन का बच्चा रेफर होकर धार के एसएनसीयू में लाया गया. किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बच्चे को कूड़ेदान में रख दिया गया था. बच्चे को धार रेफर किया गया था. बच्चे की कल हालत गंभीर थी. आज उसकी तबियत में सुधार है.
महिला ने सुनी बच्चे के रोने की आवाज
राजगढ़ थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम दत्तीगांव निवासी महिला पाचुडी बाई को घर के पीछे रविवार रात करीब 8 बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. महिला ने अपने भतीजे अखिलेश को आवाज दी. दोनों ने घर के पीछे बाड़े में जाकर देखा तो एक नवजात बालक गोबर के एक प्लास्टिक के थैले में पड़ा होकर रो रहा था. नवजात के मिलने की सूचना राजगढ़ थाना पुलिस को दी गई. पुलिस नवजात को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पहुंची, जहां से युवक का प्राथमिक इलाज कर उसे धार के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां नवजात का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश: 2018 में ये हैं रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले टॉप-10 कैंडिडेट्स, क्या फिर दोहराएंगे इतिहास?
राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि ग्राम दत्तीगांव में घर के पीछे बाड़े में नवजात बालक मिला है. अज्ञात माता-पिता नवजात का परित्याग कर उसे असुरक्षित स्थान पर छोड़कर चले गए. मामले में 2 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में ले लिया गया है.