पन्ना में आदिवासी सरपंच पति की रोजगार सहायक ने सरेआम पिटाई कर दी. इस घटना के वक्त वहां कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि आदिवासी सरपंच पति ने रोजगार सहायक की कलेक्टर से शिकायत की थी. जिसके बाद दोनों में तनातनी चल रही थी.मौका पाते ही रोजगार सहायक ने शिकायतकर्ता की सरेआम पिटाई कर दी. इस मामले का वीडियो भी बन गया और सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
ये मामला है पन्ना जिले के एक गांव काये पूरा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत नंदनपुर का है जहां ग्राम सभा के लिए तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. थोड़ी देर में आदिवासी सरपंच शिवकली गौंड़ अपने पति श्यामलाल गौंड़ के साथ पंचायत भवन पहुंची. इन दोनों की बाहर खड़े रोजगार सहायक सुरेंद्र और उसके साथियों के साथ गाली- गलौज शुरू हो गई. जिसके बाद मामला बढ़ने पर सरपंच पति की पिटाई कर दी गई. इस घटना में आदिवासी सरपंच पति श्यामलाल गौंड बुरी तरह से घायल हो गया.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जमामले की पुलिस में शिकायत की गई जिसके बाद धरमपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 और SC, ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित के अनुसार पन्ना जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में अनियमितता व भ्रष्टाचार इतना ज्यादा हावी हो चुका है कि शिकायत करने वाले को सरेआम पीट दिया जाता है. ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हो गया.