विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2025

दो शावकों को जंगल की बारीकियां सिखाती दिखी PTR की फेमस बाघिन, अठखेलियां देख रोमांचित हुए पर्यटक

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना में पिपरा टोला के पास अपने दो शावको को जंगल की बारीकियां सिखाती PTR की फेमस बाघिन-141 दिखाई दी.  पर्यटको ने  रोमांचित वीडियो बनाया. बाघिन व शावकों के काफी नजदीक आने से सैलानियों के पसीने छूटने लगे.   

दो शावकों को जंगल की बारीकियां सिखाती दिखी PTR की फेमस बाघिन, अठखेलियां देख रोमांचित हुए पर्यटक

Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघों से गुलजार है. यही कारण है कि लगातार यहां देश के कोने-कोने से सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं . सैलानियों को लगातार दिख रहे बाघों की वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व फोटोग्राफरो और सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां आने वाले पर्यटक प्रतिदिन बाघों की अटखेलियां देख रोमांचित हो रहे हैं.

दिखा रोमांचित नजारा

कुछ ऐसा ही नजर पन्ना टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों को उस वक्त देखने को मिला जब पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन-141 अपने शावकों को पिपरा टोला में घास के मैदान में जंगल की बारीकियां सीखा रही थी और उन्हें ट्रेनिंग दे रही थी.इस दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों ने इस रोमांचित नजारे को देखा.

ये भी पढ़ें 

पर्यटकों ने बनाया वीडियो

इसी दौरान बाघिन और उसके शावक जिप्सीयों में सवार सैलानियों के काफी नजदीक पहुंच गए और इस शानदार और रोमांचित करने वाले नजारे को अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि जब बाघिन और शावक जिप्सी के काफी नजदीक पहुंच गए थे तो सैलानी कुछ समय के लिए दहशत में आ गए और उनके पसीने छूट गए.

ये भी पढ़ें कुत्ते ने बाघ की निकाल दी हेकड़ी, मालिक की जान बचा ली, लेकिन खुद नहीं बच पाया "जर्मन शेफर्ड"

ये भी पढ़ें "निगम कार्यालय को गंगाजल से शुद्ध करवाउंगी" जीतते ही महापौर ने दिया बड़ा बयान, मचा बवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close