Panna Accident: गुरुवार की देर रात पन्ना में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. मीनी ट्रक और बाइक के बीच हुए टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इसी दौरान वहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) का काफिला गुजर रहा था. सीएम ने अपना काफिला रुकवाया और कारकेड की एंबुलेंस की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल रवाना कराया. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) भी मौजूद थे. बता दें कि सीएम पन्ना के पवई से कार्यकर्ता सभा को संबोधित करके लौट रहे थे.
Panna रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, सीएम ने काफिले की एंबुलेंस से घायल को हॉस्पिटल भेजा
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 18, 2024
पढ़ें पूरी खबर - https://t.co/22ZXKeBDVD#MohanYadav | #panna | #MPNews | #ndtvmpcg pic.twitter.com/tV4A0Ugd8p
पूरे इलाज के दिए निर्देश
पन्ना जिले के सिमरिया गांव के पास देर रात मिनी ट्रक और मोटर साईकिल के बीच भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में घायलों के लिए सीएम मोहन यादव ने अपना काफिला रुकवाकर उनकी तत्काल मदद की. डॉ. यादव और भाजपा प्रत्याशी श्री शर्मा पवई में चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे जिस समय ये सड़क दुर्घटना हुई. मोहन यादव ने अधिकारियों को समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा से प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :- Shivpuri: गरीबों का राशन डकार गए सरकारी दुकान संचालक, गायब कर दिया गरीबों का अनाज
अनाज से लदा था ट्रक
जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक में अनाज भरा हुआ था. यह दमोह की ओर से आ रहा था और अमानगंज जा रहा था. तभी, सामने से बाइक सवार दो व्यक्ति आ रहे थे. दोनों में टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसके इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें :- Supreme Court: मतदाताओं को VVPAT पर्ची दिए जाने के मामले में चुनाव आयोग ने बताया बड़ा खतरा, ये है पूरा मामला