Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के सौसर में एक बीजेपी नेता की विवादित टिप्पणी के बाद गुस्सा भड़क गया. शनिवार की रात को लोगों ने छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई.यह घटना एक नाबालिग बालिका से जुड़े मामले में नेता के एक विशेष समुदाय के समर्थन में दिए गए बयान के बाद हुई.
जानकारी के अनुसार पांढुर्णा तहसील के सौसर में एक 16 साल की लड़की से छेड़छाड़ हुई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था. इसी दौरान बीजेपी नेता और नगर पालिका उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे पुलिस थाने पहुंचे.थाने में उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि वे एक विशेष समुदाय का समर्थन करते हैं, जिससे लोगों में भारी गुस्सा फैल गया.गुस्साए लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी नेता के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद उन्होंने छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे को जाम कर दिया.2 घंटे चला चक्काजाम रात बजे खुल गया.
पुलिस की मौजूदगी में वाहनों को निकाला जा रहा है. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सौसर, लोधीखेड़ा और मोहगांव से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.
अफसर भी मौके पर पहुंचे
पांढुर्णा के एएसपी नीरज सोनी, डिप्टी कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीओपी बृजेश भार्गव और एसडीएम सिद्धार्थ पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया.एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि एक व्यक्ति के दिए गए विवादित बयान के कारण लोगों में गुस्सा है.पुलिस बल तैनात है और स्थिति को नियंत्रित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें थप्पड़ कांड... अब BJP ने नगर निगम कर्मचारियों पर लगा दिया हत्या के प्रयास का आरोप, FIR की मांग पर अड़े नेता