MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर में लोकायुक्त टीम (Lokayukta Team) ने छापामार कार्रवाई करते हुए भानपुरा के ग्राम पंचायत धुंआखेड़ी के सचिव, फूलचंद जजावरिया को रिश्वत (Bribery)लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में डीएसपी सुनील तालान की टीम ने ये कार्रवाई की.
इतने रुपये की रिश्वत की मांग की थी
बता दें, धुंआखेड़ी के सचिव, फूलचंद जजावरिया को लेकर पूर्व में शिकायत की गई थी. ये शिकायत आवेदक शिव राज सिंह ने दर्ज कराई थी. मिली जानकारी के अनुसार सचिव ने पट्टा बनाने के एवज में फरियादी से 3000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- Shivpuri: 15 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया इनामी बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल
ट्रे प्लान करके पकड़ा
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि आवेदक शिवराज सिंह की शिकायत के आधार पर पेट्टे के लिए रिश्वत की मांग कर रहे सचिन को ट्रे प्लान करके रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. सचिव ने शिव राज सिंह को 3000 रुपये के साथ रॉयल ढाबा, भानपुरा पर बुलाया था, वहां पर फूलचंद जजावरिया ने आवेदक से रिश्वत की राशि ली.
ये भी पढ़ें- MP Madarsa Board: एमपी के इस जिले में 56 मदरसों की मान्यता की गई समाप्त, स्कूल शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?