MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 40 साल पहले हुए गैस हादसे (Gas Tragedy) को अब तक नहीं भुलाया जा सका है. इस हादसे का असर आज भी लोगों की जिंदगी पर है. हादसे की 40वीं बरसी पर कलाकारों ने अपने तरह से इस हादसे का शिकार बने लोगों को श्रद्धांजलि दी. यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री (Union Carbide Factory) की दीवार पर बनाई जा रही कलाकृतियां उस हादसे की विभीषिका को तो बता ही रही हैं, साथ में पर्यावरण पर मंडराते खतरे से अवगत करा रही हैं. इन चित्रों में वह दर्द भी छुपा हुआ है, जो यहां के लोग अब भी भोग रहे हैं.
क्या था दर्दनाक भोपाल गैस कांड
भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड से दो-तीन दिसंबर 1984 की रात को जहरीली गैस, मिथाइल आइसो सायनाइड (मिक) का रिसाव हुआ था. इस हादसे में हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे. इस विषैली गैस का असर अब भी लोगों पर है. इसके कारण लोग विभिन्न बीमारियों से आज भी ग्रसित हैं. इस हादसे की याद में हर साल तीन दिसंबर को विभिन्न संगठनों के साथ सरकारी स्तर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें :- MP: बढ़ गई चिंता! जेल में वापस नहीं लौटे पैरोल पर रिहा कैदी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
कलाकार दे रहे श्रद्धांजलि
भोपाल गैस कांड की बरसी से पहले ही इस बार कलाकार अपनी कूची और रंग के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यूनियन कार्बाइड संयंत्र की दीवार पर यह कलाकार अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए चित्र बना रहे हैं और इन कलाकृतियों के जरिए हादसे का शिकार बने लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Digital Arrest: सेक्सटॉर्शन मामले में 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट, पुलिस ने बड़ी ठगी से युवक को ऐसे बचाया