Madhya Pradesh News: सागर में ऑर्गेनिक खेती करने वाले एक किसान ने अनोखा अविष्कार किया है. उन्होंने हल्दी के पौधे के वेस्ट कचरे से एक तकिया बनाया है. ये तकिया एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर है. इससे कई शारीरिक फायदे हैं. सागर के किसान आकाश चौरसिया ने हल्दी के पौधे के वेस्ट कचरे से तकिया बनाया है. इस तकिये की खासियत और फायदे यह है कि इसे हल्दी के पत्तों से बनाया गया है और इसमें धीमी एसेंशियल खुशबू भी आती है जो नींद को और भी अच्छा बना देती है. साथ ही एंटीबायोटिक गुण होने के कारण त्वचा संबंधित रोगों में लाभ भी होता है.
बहुत कम खर्च में तैयार हो जाता है ऑर्गेनिक तकिया
यह तकिया आपको बैक्टीरिया, वायरस जैसी समस्याओं से भी दूर रखता है. इसको बनाने में बहुत कम खर्च आता हैं. किसान आकाश चौरसिया ने बताया कि इसको बहुत कम खर्च में बनाया है जिससे सभी वर्ग के लोग इसे ले सकते हैं. इससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी दिया जा सकता है. एक एकड़ के पत्तों से लगभग 200 तकिए आराम से बनते हैं जो कमाई के रूप में लगभग एक लाख रुपए के होते हैं. सभी खर्चो को निकाल दे तो 60 हजार रुपए प्रति एकड़ किसान को लाभ होगा.
इस तरह से रजाई और गद्दे भी बनाए जा सकते हैं
आकाश ने हल्दी के पत्तों को छाया में सुखाकर 20 प्रतिशत रूई के साथ या 100 प्रतिशत नरम पत्तियों के साथ 1.5 फीट वाई एक फीट के सूती कपड़े के खोल में भर देते हैं और उसकी सिलाई कर देते है. इसके बाद एक और खोल उसके ऊपर चढ़ा देते हैं. इसी तरह रजाई और गद्दा भी बना सकते है.