विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

Chhindwara: दूसरी पत्नी को मार डाला फिर अस्पताल में ले जाकर करा दिया भर्ती, पुलिस के सामने नहीं छुपा पाया गुनाह, बताई ये सच्चाई

Chhindwara: जयवती के चरित्र में रायसिंग को शुरू से ही शक था. वह छोटे बच्चे को छोड़कर चली जाती थी और 4-5 दिनों तक गायब रहती थी. रायसिंग के समझाने पर जयवती नहीं मानी तो 5 फरवरी को रायसिंग ने जयवती को डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी 

Chhindwara: दूसरी पत्नी को मार डाला फिर अस्पताल में ले जाकर करा दिया भर्ती, पुलिस के सामने नहीं छुपा पाया गुनाह, बताई ये सच्चाई
प्रेसवार्ता लेकर आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अफसर.

Man killed his second wife : छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में एक निर्दयी पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर पूरे मामले का खुलासे किया है. मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र का है. 

शरीर पर चोट के निशान मिले तो हुआ शक 

मामले का खुलासा करते हुए ASP ए.पी.सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी  कि ग्राम पायली से रायसिंग यादव नाम के व्यक्ति ने अपनी पति जयवती को मृत अवस्था में भर्ती किया है. जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं. सूचना पर पुलिस तत्काल रवाना होकर जिला अस्पताल पहुंची. जहां मृतिका के शव का पंचनामा करवाया. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि महिला की मौत मारपीट के कारण आई चोटों की वजह से हुई है. पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. 

आरोपी ने इसलिए मार डाला 

पूछताछ में पता चला कि मानका देही खुर्द के रहने वाले रायसिंग यादव ने तीन साल पहले अनिता से शादी की थी. इसी बीच रायसिंग की जान पहचान ग्राम नौलाखापा की रहने वाली जयवती उईके से हो गई थी. जयवती ने रायसिंग को बताया था कि जयवती की पूर्व में उमरेठ के वीरढाना के रहने वाले बाबू धुर्वे से शादी हुई थी. बाबू ने इसे छोड़ दिया तो जयवती वारंगा के रहने वाले सियाराम काकोडिया के साथ रहने लगी थी. बाद में सियाराम ने भी उसे छोड़ दिया. जयवती और रायसिंग एक दूसरे को पसंद करने लगे तो जयवती रायसिंग के साथ ग्राम पायल कृष्णा इंगले फॉर्म हाउस में मजदूरी करने लगा. यहां  बने कमरे में दोनों एक साथ रहने लगे थे. जयवती से रायसिंग का एक बेटा है जो करीब डेढ़ महीनें का है.

 ये भी पढ़ें  PM Modi Visit MP: आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, झाबुआ वासियों को देंगे 7,300 करोड़ रुपये की सौगात

इसलिए हुई शंका 

रायसिंग की पत्नि अनिता मानकादेही में रहती थी.  जयवती के चरित्र में रायसिंग को शुरू से ही शक था. वह छोटे बच्चे को छोड़कर चली जाती थी और 4-5 दिनों तक गायब रहती थी.  रायसिंग के समझाने पर जयवती नहीं मानी तो 5 फरवरी को रायसिंग ने जयवती को डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी और सबूत छिपाने के इरादे से जयवती को कंबल में लपेट कर जिला अस्पताल में पहुंचा दिया, ताकि किसी को इस पर शक न हो. रायसिंग यादव के खिलाफ धारा 302,201 3 (2) एस टी एस सी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

 ये भी पढ़ें  MP News: कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों के बीच मंत्री विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close