ओरछा श्रीराम विवाह महोत्सव: हल्दी, मंडप पूजन और पंगत में उमड़े श्रद्धालु, शिवराज सिंह भी पहुंचे, अब बारात की बारी

मध्य प्रदेश की पवित्र नगरी ओरछा में श्रीराम विवाह महोत्सव 2025 का दूसरा दिन ऐतिहासिक भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. रामराजा सरकार को हल्दी और मंडप पूजन के बाद लाखों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रीतिभोज में प्रसादी ग्रहण की. पूरे बुंदेलखंड में विवाहोत्सव की दिव्यता और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shri Ram Vivah Festival in Orchha: ओरछा श्रीराम विवाह महोत्सव में हल्दी और मंडप पूजन कार्यक्रम संपन्न.

निवाड़ी जिले की धर्मनगरी ओरछा भक्तिमय वातावरण में डूबी हुई है, जहां श्रीराम विवाह महोत्सव 2025 का दूसरा दिन परंपरा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर दिखाई दे रहा है. रामराजा सरकार की हल्दी, मंडप पूजन और विशाल पंगत प्रीतिभोज ने नगर को पूरी तरह दिव्यता से भर दिया. सुबह 11 बजे रामराजा सरकार को पारंपरिक रीति से हल्दी अर्पित की गई. मंदिर परिसर में शंखध्वनि और जयकारों के बीच मंडप पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में निवाड़ी विधायक अनिल जैन, प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया, कलेक्टर जमुना भिड़े और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. विधायक अनिल जैन ने इसे जीवन का सौभाग्य बताया, वहीं मंत्री नारायण कुशवाहा ने आयोजन की ऊर्जा को अविस्मरणीय बताया.

कभी देखा है इतना कैश! 18 लाख की गाड़ी से मिले 4 करोड़ चार लाख रुपये, गुप्त ठिकाने से गड्डी निकालते-निकालते थक गए पुलिस वाले

श्रद्धालु ग्रहण कर रहे प्रसादी

दोपहर 3 बजे से शुरू हुई पंगत देर रात 1 बजे तक लगातार जारी रहेगा. विशाल पंडाल में बुंदेलखंड के निवाड़ी, झांसी, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया और आसपास के इलाकों से आए लाखों भक्त प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं. सेवादल की विशाल टीम लगातार प्रसाद वितरण में जुटी हुई है. इस समय ओरछा का हर कोना भक्ति के प्रवाह से भरा है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने भी लिया रामराजा सरकार आ आशीर्वाद.

बच्ची से छेड़छाड़, सड़क पर सबक, महिलाओं ने अधेड़ को चप्पल, लात-थप्पड़ से इतना पीटा की नाक-मुंह से निकल गया खून

शिवराज सिंह चौहान भी हुए शामिल, लिया रामराजा सरकार का आशीर्वाद

राम विवाह महोत्सव में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विशेष तौर पर ओरछा पहुंचे. उन्होंने मंदिर प्रांगण में पहुंचकर रामराजा सरकार के दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. शिवराज ने आयोजन को अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत बताया और कहा कि रामराजा सरकार के दरबार में पहुंचना उनके लिए सौभाग्य है.

Advertisement

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के जाने से टूटा सिनेमा जगत, 37 साल पुराना ये दर्द भी साथ ले गए हीमैन

मंलगवार को निकलेगी भव्य बारात

24 नवंबर मंगलवार को श्रीराम राजा सरकार दूल्हा रूप में सजेंगे और ऐतिहासिक शोभायात्रा के रूप में उनकी बारात निकली जाएगी. देर रात जनकपुरी में पारंपरिक राम-जानकी विवाह संपन्न होगा.

Advertisement

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी