
Bhind News: भिंड के गोहद क्षेत्र के पिपरौली गांव मे दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें कुल्हाड़ी मारकर एक युवक की हत्या कर दी. इस दौरान तीन लोग घायल भी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, गोहद के पिपरौली गांव में बलवीर परिहार के ताऊ के नाम से खेत था, जिसमें बलवीर खेती करते थे. आरोप है कि गांव के रहने बाले रामकरण खेती पर कब्जा करना चाहते थे, जिसको लेकर सालों से विवाद चल रहा था.
खेतों में पानी लगाते वक्त पहुंचे रामकरण
बलवीर शुक्रवार की दोपहर को खेत मे भैंस चरा रहे थे. साथ ही खेत में पानी दे रहे थे. तभी रामकरण, कन्नू, सुंदर सिंह, नीरज, कालू, आशीष राकेश सहित 15 लोग आ धमके. सभी लोग कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे, फरसे और बंदूक से लैस थे.
बलवीर को घेरकर मार डाला
आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर बलवीर को घेर लिया और लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान जमकर गोलियां भी चलीं. आरोपियों ने कुल्हाड़ी मारकर बलवीर को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान आरोपियों ने बचाने आए बलवीर के भाईयो पर भी हमला कर दिया.
जहां 58 साल के बुजुर्ग राजेंद्र, 65 साल के बालकिशन और रामसिया तीनों भाई घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक बलवीर को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायक स्वास्थ केंद्र गोहद में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस ने इस खूनी संघर्ष के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, पत्नी देखती रही मौत का तमाशा; अब दो साल के बेटे संग पहुंची जेल