विज्ञापन

MP Budget 2025: ओंकारेश्वर लोक को उज्जैन के महाकाल लोक गलियारे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा

MP Religious Tourism: वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि विश्व के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर लोक में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर महालोक का निर्माण किया जाएगा. वहीं, पर्यटन, संस्कृति व धर्मस्व के क्षेत्र में 1610 करोड़ का प्रावधान किया है, जो गत वर्ष से 133 करोड़ रुपए अधिक है

MP Budget 2025: ओंकारेश्वर लोक को उज्जैन के महाकाल लोक गलियारे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा
MP budget Announcement for Religious tourism

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को पेश किए बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन क्षेत्र में बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री ने ओंकारेश्वर लोक को उज्जैन के महाकालेश्वर कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने सदन को बताया कि सरकार 507 करोड़ रुपए की लागत से धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के 14 स्मारकों के निर्माण करवा रही है. 

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि विश्व के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर लोक में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर महालोक का निर्माण किया जाएगा. वहीं, पर्यटन, संस्कृति व धर्मस्व के क्षेत्र में 1610 करोड़ का प्रावधान किया, जो पिछले वर्ष से 133 करोड़ रुपए अधिक है.

मध्य प्रदेश में फिर शुरू होगी रोडवेज सेवा, वित्त मंत्री ने 'मुख्यमंत्री सुगम परिवहन' सेवा शुरू करने का किया ऐलान

पर्यटन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश अपनी विशेष पहचान रखता है

गौरतलब है देश का हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखता है. राज्य में पर्यटन के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है, बल्कि रोज़गार के अवसर भी सृजित हुए हैं. इसकी अगली कड़ी के रूप में ओंकाश्वेर लोक को देखा जा रहा है, जिसे महाकाल की तर्ज पर सरकार विकसित करेगी.

महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर महालोक का होगा निर्माण

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि विश्व के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर महालोक का निर्माण किया जाएगा. साथ ही बताया कि अद्‌वैत वेदान्त दर्शन के प्रणेता आचार्य शंकर के जीवन दर्शन के प्रसार के उ‌द्देश्य से संग्रहालय एवं "आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान को विकसित किया जा रहा है.

MP Budget 2025: साल 2047 तक मध्य प्रदेश की जीडीपी को 2 ट्रिलियन करने का है लक्ष्य: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि राम पथ गमन योजना में प्रभु श्री राम के वनगमन पथ अंचल का विकास व धार्मिक नगरी चित्रकूट का समग्र विकास किया जाएगा. इस योजना के लिए रुपए 30 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है.

जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े, वो तीर्थ के रूप में विकसित होगा

वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि, हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्य प्रदेश में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है. वहीं पुस्कालय, ई-लाइब्रेरी, सभागार व साहित्य-सामग्री बिक्री केन्द्र स्थापित करने के लिए 100 करोड़ के प्रावधान की घोषणा की.

 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान की घोषणा

वित्त मंत्री देवड़ा ने वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का पुण्य लाभ प्रदान करने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान की घोषणा की. इस योजना में प्रारंभ से अब तक 8 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो चुके हैं. इसके तहत दिव्यांग नागरिकों को भी निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-रीवा से पहली बार सीधी पहुंची ट्रेन, 40 वर्ष बाद साकार हुआ सपना, जल्द जिला मुख्यालय पहुंचने की जगी उम्मीद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close