विज्ञापन

MP News: ओंकारेश्वर में नौका विहार का खतरनाक वीडियो हुआ वायरल, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

Omkareshwar News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से नौकाविहार एक बेहद ही खतरनाक वीडियो सामने आया है. दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि इस नाव में बड़ी संख्या में लोग बैठे हैं और अचानक नाव डगमगाने लगती है.

MP News: ओंकारेश्वर में नौका विहार का खतरनाक वीडियो हुआ वायरल, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में नौका विहार कर रहे श्रद्धालु उस वक्त बाल-बाल बचे, जब श्रद्धालुओं से भरी नाव बीच मझधार में डगमगाने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक नाव में श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नाव में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग बैठे दिखाई दे हैं, तभी नर्मदा में नौका विहार के दौरान बैलेंस बिगड़ जाता है और नाव पलटते-पलटते  बच जाती है. हालांकि, नाव में जितने भी श्रद्धालु बैठे थे, उन सब ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

वायरल वीडियो पर खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कहीं है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर SDM को जांच के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए नाव को जब्त कर लिया गया है. वहीं, खंडवा कलेक्टर ने सभी नाविकों को नियम अनुसार नाव चलाने के निर्देश दिए हैं.

जारी की गई सुरक्षात्मक गाइड लाइन

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन का है, जो किसी दूसरी नाव पर सवार व्यक्ति ने बनाया था. अब जाकर यह वायरल हुआ है . उधर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उस नाव पर कार्रवाई करते हुए उसकी नाव जब्त कर ली गई है. साथ ही जिला प्रशासन ने उस नाविक पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इसके अलावा, नाविकों के लिए भी लोगों की जान से जुड़ी सुरक्षात्मक गाइड लाइन जारी की गई है. 

नाविक के खिलाफ भी शुरू हुई कार्रवाई

ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी के गोमुख घाट के करीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने नाविक के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि, यह वीडियो 14 जनवरी का है और उस समय ही गहरे पानी में हिचकोले खाती इस नाव को जप्त कर लिया गया था. पर चूंकि यह मामला लोगों की जान से खिलवाड़ करने से जुड़ा था, जिसको लेकर अब इस वीडियो के सामने आने के बाद उस नाव के नाविक पर भी कार्रवाई की जा रही है.

कलेक्टर बोले, वीडियो है डराने वाला

वहीं, वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह वीडियो बहुत ही डराने वाला है. हालांकि, इस वीडियो में दिखी अच्छी बात यह है कि बोट में बैठे सभी लोग लाइफ़ जैकेट पहने हुए हैं, लेकिन किसी बोट में बैठने की जो निर्धारित लोगों की संख्या होती है, उससे कहीं अधिक इस बोट में लोगों को बिठाया गया था . इसको लेकर वहां के एसडीएम को उस नाव चला रहे व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है . उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसमें न केवल बोट का पंजीयन निरस्त किया जाएगा, बल्कि यह मामला लोगों की जान को जोखिम में डालने से जुड़ा है. लिहाजा, उस व्यक्ति पर कानून की सुसंगत धाराओं में मामला भी दर्ज कराया जाएगा.

नविकों से अपील से की ये खास अपील

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से सभी नविकों से अपील की है कि जिस नाविक के नाम का लाइसेंस बना है, उसके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति उस नाव को नहीं चलाएं. इसके अलावा, नाव की जितनी निर्धारित संख्या लोगों को बैठाने की है, उससे अधिक लोगों को उसमें न बैठाया जाए. इसके साथ ही नाव में जितने लोग बैठते हैं, उन सभी को लाइफ जैकेट पहने होना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने चेताया भी की इनमें से किसी भी नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर, उस व्यक्ति के खिलाफ न केवल पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई, जिला प्रशासन के द्वारा की जाएगी . बल्कि लोगों की जान खतरे में डालने से संबंधित कानून की धाराओं में उस पर दंडात्मक कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट ने स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती के दिए आदेश, 5 हज़ार से ज्यादा उर्दू शिक्षकों को होगा फायदा

पर्यावरण को भी हो रहा नुकसान

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालु नौका विहार का भी आनंद लेते हैं, साथ ही बीच नदी में जाकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना भी करते हैं. ऐसे में नाव संचालन करने वाले नाविक कई बार बड़ी लापरवाही दिखाते हैं. उनमें से एक डीजल इंजन से नाव चलाना भी है. डीजल इंजन अधिक मात्रा में जहरीला धुआं छोड़ता है. ऐसे में पर्यावरण के साथ ही नर्मदा नदी के जल को भी नुकसान पहुंचता है. जल्दी इस पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है . प्रशासन को यहां बैटरी संचालित नाव की व्यवस्था करना चाहिए. इसके साथ ही जिन नाविकों को डीजल इंजन से नाव चलाने के लाइसेंस दिए गए हैं, उन्हें भी रिन्यूएबल एनर्जी  यानी सोलर एनर्जी या बैटरी संचालित नाव के लाइसेंस जारी किए जाने चाहिए, ताकि पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके.

ये भी पढ़ें- वाह रे कलेक्टर साहब! जनसुनवाई में स्कूल की समस्या लेकर पहुंचने वाले शिक्षक को ही कर दिया निलंबित
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close