विज्ञापन

SP ऑफिस में गुहार! 51 हजार रुपये नहीं चुकाने पर समाज से बहिष्कृत हुआ ये परिवार

MP News: "पीड़ित परिवार की बेटी ने वर्ष 2020 में अपनी पसंद से विवाह किया था. उस समय न तो परिवार और न ही समाज ने कोई आपत्ति जताई थी. लगभग साढ़े तीन साल तक सबकुछ सामान्य रहा. लेकिन डेढ़ साल पहले..."

SP ऑफिस में गुहार! 51 हजार रुपये नहीं चुकाने पर समाज से बहिष्कृत हुआ ये परिवार
Balaghat News: SP ऑफिस में गुहार! 51 हजार रुपये नहीं चुकाने पर समाज से बहिष्कृत हुआ ये परिवार

Balaghat News: बालाघाट जिले (Balaghat District) में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें छोटी-छोटी बातों को लेकर लोगों को समाज से बहिष्कृत (Offended From Society) कर सामाजिक रूप से प्रताडति किया जा रहा है. ऐसा ही मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनीकला से सामने आया, जहां झल्पे परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office Balaghat) पहुंचकर, समाज से बहिष्कृत करने वाले कुनबी समाज सिक्नीकला के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. आइए जानते हैं पूरा मामला.

साढ़े तीन साल बाद मांगे 51 हजार, न देने पर बहिष्कार

पीड़ित दिलीप कुमार झलो ने बताया कि कोई भी उनसे बात नहीं करे किसी भी प्रकार की बातचीत न करें. ऐसा करने की स्थिति में उनसे 51 हजार रुपये की मांग की गई. पीड़ित ने पैसे देने से इंकार किया तो पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया. इसके बाद उन समाज के कार्यक्रमों में शामिल होने, और यहां तक कि खेती-बाड़ी करने लोगों से बातचीत करने, सामग्री तक पर रोक लगा दी गई.

बताया कि उनकी बेटी ने वर्ष 2020 में अपनी पसंद से विवाह किया था. उस समय न तो परिवार और न ही समाज ने कोई आपत्ति जताई थी. लगभग साढ़े तीन साल तक सबकुछ सामान्य रहा.

लेकिन डेढ़ साल पहले समाज के अध्यक्ष जियालाल धार्मिक ने उनसे कहा कि ये अपनी बेटी से सभी रिश्ते खत्म करें और उससे किसी भी प्रकार से संबंध ना रखें उन्हें अंत्येष्टि से भी भगाया. पीड़ित ने बताया कि तीन मई 2025 को उनके ससुर का निधन हो गया. जब वे और उनकी पत्नी अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो उन्हें वहां से भगा दिया गया. इतना ही नहीं, उनके छोटे भाई और उसके परिवार को भी इस कारण समस्या हुई.

समाज के दूसरे विवादित व्यक्ति को बचाने का आरोप

दिलीप झल्पे ने यह भी आरोप लगाया कि "एक अन्य व्यक्ति, जिसने कथित तौर पर घर में काम करने के बहाने एक नाबालिग बालिका से अवैध संबंध बनाए थे और उसके बाद बच्चा होने पर उसे अपने घर में रख लिया, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसे बचाया जा रहा है."

यह भी पढ़ें : Bhind कलेक्टर से भिड़ गए थे विधायक जी; BJP ने लगा दी क्लास, भोपाल बुलाकर दी वार्निंग

यह भी पढ़ें : "मां का अपमान कांग्रेस की पहचान..." PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी; MP-CG के सीएम ने दिया ऐसा जवाब

यह भी पढ़ें : 507 बोरी यूरिया व 35 गैस सिलेंडर जब्त; बैतूल जिला प्रशासन ने लिया एक्शन, इन्होंने की छापेमारी

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: उज्जैन में फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर; जानिए क्यों होटल पर क्यों हुआ JCB एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close