विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2023

अब 21 वर्ष की महिलाएं भी उठा सकेंगी 'लाडली बहना योजना' का लाभ, ट्रैक्टर धारक महिलायें भी कर सकेंगी आवेदन

पहले यह योजना में केवल 23 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और जिनके घर में ट्रैक्टर इत्यादि नहीं है उनके लिए चलाई गई थी. लेकिन अब जिन महिलाओं के घरों में ट्रैक्टर आदि हैं उन्हें भी पात्रता सूची में शामिल किया गया है.

अब 21 वर्ष की महिलाएं भी उठा सकेंगी 'लाडली बहना योजना' का लाभ, ट्रैक्टर धारक महिलायें भी कर सकेंगी आवेदन
File Photo

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 'लाडली बहना योजना' से वंचित बहनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से  लाडली बहनो के लिये फिर से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पन्ना नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 'लाडली बहना योजना' के तहत आवेदन स्वीकार कर उन्हें योजना से लाभान्वित किया गया था. लेकिन कुछ महिलाएं इस योजना के लाभ से वंचित रह गई थी.

पहले यह योजना में केवल 23 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और जिनके घर में ट्रैक्टर इत्यादि नहीं है उनके लिए चलाई गई थी. लेकिन अब जिन महिलाओं के घरों में ट्रैक्टर आदि हैं उन्हें भी पात्रता सूची में शामिल किया गया है. साथ ही अब 21 वर्ष तक की महिलाएं भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं. पन्ना नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे  ने सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से अपील की है कि वह समय पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें. वही और क्या कहा ये आप भी सुने.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close