Indore Cast Record Voting On NOTA: इंदौर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 में रिकॉर्ड वोटिंग की चर्चा पूरे देश में है, जहां इंदौर लोकसभा क्षेत्र पर करीब 2 लाख 18 हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा पर मतदान किया. इंदौर सीट पर नोटा में नम्बर-1आने पर बकायदा जश्न मनाया गया.
कांग्रेस ने नोटा पर वोट करने के लिए चलाया था शहर में कैंपेन
गौंरतलब है इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा अंतिम दिन नामांकन वापस लेने पर कांग्रेस इंदौर से अपना कैंडीडेट नहीं खड़ा कर पाई. मामले परु सुप्रीम कोर्ट गई कांग्रेस को जब वहां भी राहत नहीं मिली तो कांग्रेस ने लोगों से किसी दूसरी पार्टी पर वोट करने के बजाय नोटा पर वोट करने की अपील की थी
गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में नोटा केक काटकर मनाया जश्न
गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में नोटा पर रिकॉर्ड वोट पड़ने की खुशी में जश्न मनाया गया, जिसमें इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर इंदौर में सर्वाधिक नोटा के वोट पड़ने पर नोटा के लिए अलग केक काटकर जश्न मनाया गया.
नोटा के देश व इंदौर में नम्बर-1 बनाने पर कांग्रेस ने जनता को दी बधाई
कांग्रेस नेताओं के अपील पर इंदौर शहर के मतदाताओं पर हुए असर ही कहेंगे कि इंदौरा लोकसभा सीट पर 2 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने नोटा पर वोट डाले. नोटा पर पड़े लाखों वोट से उत्साहित कांग्रेसजनों ने हाथों में नोटा की तख्तिया पकड़कर जश्न मनाया. तख्ती पर लिखा था, 'भाजपा ने खेल किया है, खोटा इंदौर की जनता ने दबाया नोटा'
'भाजपा ने खेल किया है, खोटा इंदौर की जनता ने दबाया नोटा'
उल्लेखनीय है इंदौर लोकसभा चुनाव में 2,18,674 लाख वोट नोटा पर वोट किया. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की थी, जिसका परिणाम है कि इंदौर नोटा में नम्बर-1 आया है.