
Indore Mayor unique initiative: स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार नए आयाम स्थापित करने वाला इंदौर अब यातायात सुधार और प्रदूषण नियंत्रण में भी मिसाल पेश करने जा रहा है. नगर निगम द्वारा 22 सितम्बर को “नो कार डे – इंदौर 2025” का आयोजन किया गया हैं. इस अवसर पर गीता भवन से पलासिया तक का क्षेत्र पूरी तरह कार फ्री ज़ोन रहेगा.
आज कार फ्री जोन रहेगा इंदौर शहर
इस अभियान ने पिछले वर्षों में उल्लेखनीय सफलताएं दर्ज की, वर्ष 2023 में 80 हजार लीटर ईंधन की बचत और वायु गुणवत्ता सूचकांक में 18 प्रतिशत सुधार दर्ज किया गया था. उस समय शहर के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ सभी अधिकारियों ने स्वयं कार का उपयोग न कर प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया था.

पिछले साल मिली थी सफलता
इसके बाद 2024 में पेंटिंग प्रतियोगिता, मैस्कॉट लॉन्च और म्यूज़िकल इवेंट्स के माध्यम से अभियान का विस्तार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप एक लाख पचास हजार लीटर ईंधन की बचत और वायु गुणवत्ता में 38 प्रतिशत सुधार दर्ज हुआ. इन उपलब्धियों ने इस अभियान को शहरवासियों का जनांदोलन बना दिया.इस वर्ष भी कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाने की तैयारी की गई है.

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की शहरवासियों से खास अपील
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की है कि वो 22 सितम्बर को कार का उपयोग न करें और स्वच्छ, प्रदूषण-मुक्त इंदौर बनाने के इस जनआंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी की उपस्थिति और सहयोग ही आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकता है.

इसी कड़ी में सोमवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव साइकिल से निकले और पलासिया पहुंचे. यहां से वो राजवाड़ा साइकिल सवारों के साथ निकले.