विज्ञापन

'नो कार डे- इंदौर 2025': महापौर इंदौर की अनोखी पहल, आज शहर बनेगा कार फ्री, VIP से लेकर पब्लिक दौड़ाएगी साइकिल

No Car Day Indore 2025: मध्य प्रदेश के क्लीन सिटी इंदौर में आज 'नो कार डे' मनाया जा रहा है. पर्यावरण प्रदूषण कम करने की दिशा में महापौर इंदौर ने अनोखी पहल की है.

'नो कार डे- इंदौर 2025': महापौर इंदौर की अनोखी पहल, आज शहर बनेगा कार फ्री, VIP से लेकर पब्लिक दौड़ाएगी साइकिल

Indore Mayor unique initiative: स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार नए आयाम स्थापित करने वाला इंदौर अब यातायात सुधार और प्रदूषण नियंत्रण में भी मिसाल पेश करने जा रहा है. नगर निगम द्वारा 22 सितम्बर को “नो कार डे – इंदौर 2025” का आयोजन किया गया हैं. इस अवसर पर गीता भवन से पलासिया तक का क्षेत्र पूरी तरह कार फ्री ज़ोन रहेगा.

आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को निजी वाहनों की जगह पर्यावरण-मित्र साधनों जैसे साइकिल, सार्वजनिक परिवहन और पैदल चलने की ओर प्रेरित करना है.

आज कार फ्री जोन रहेगा इंदौर शहर

इस अभियान ने पिछले वर्षों में उल्लेखनीय सफलताएं दर्ज की, वर्ष 2023 में 80 हजार लीटर ईंधन की बचत और वायु गुणवत्ता सूचकांक में 18 प्रतिशत सुधार दर्ज किया गया था. उस समय शहर के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ सभी अधिकारियों ने स्वयं कार का उपयोग न कर प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले साल मिली थी सफलता

इसके बाद 2024 में पेंटिंग प्रतियोगिता, मैस्कॉट लॉन्च और म्यूज़िकल इवेंट्स के माध्यम से अभियान का विस्तार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप एक लाख पचास हजार लीटर ईंधन की बचत और वायु गुणवत्ता में 38 प्रतिशत सुधार दर्ज हुआ. इन उपलब्धियों ने इस अभियान को शहरवासियों का जनांदोलन बना दिया.इस वर्ष भी कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाने की तैयारी की गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की शहरवासियों से खास अपील

 महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की है कि वो 22 सितम्बर को कार का उपयोग न करें और स्वच्छ, प्रदूषण-मुक्त इंदौर बनाने के इस जनआंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी की उपस्थिति और सहयोग ही आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसी कड़ी में सोमवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव साइकिल से निकले और पलासिया पहुंचे. यहां से वो राजवाड़ा साइकिल सवारों के साथ निकले.

ये भी पढ़े: Sanchi Dairy Price Cuts: मध्य प्रदेश में कम हो गए सांची ब्रांड के पनीर-घी-मक्खन के दाम, नई दरें लागू, देखिए पूरी लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close