
Sanchi Dairy products Rate Price Cut in MP: मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर 2025 से सस्ते दिनों की शुरूआत हो गई है. क्योंकि आज से नई टैक्स स्लैब यानी जीएसटी रिफॉर्म्स GST 2.0 लागू कर दी गई हैं. रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले डेयरी प्रोडक्ट्स, किराना सामान, कार-बाइक्स से लेकर तमाम चीजों के रेट में भी बदलाव हो गए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में सांची प्रोडक्ट्स (Sanchi Dairy products New Rate) के सामान सस्ते हो गए हैं. सांची ने डेयरी प्रोडक्ट्स की नई दर लागू की है.
आज से मध्य प्रदेश में पनीर, घी, फ्लेवर्ड मिल्क जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम घट गए हैं. पहले सांची पनीर (1 किग्रा) की कीमत 380 रुपये थी जो अब 362 रुपये हो गयी है. यानी पनीर अब 18 रुपये प्रति किलो सस्ता मिलेगा. इसी तरह सांची घी (1 किग्रा) की कीमत 630 थी, जो घटकर 590 रुपये हो गयी है. यानी उपभोक्ताओं को घी पर 40 रुपये की राहत मिलेगी.
मध्य प्रदेश में सांची का प्रोडक्ट्स हुआ सस्ता, नई दर लागू
- पनीर (1 किग्रा)- 362 रुपये
- सांची घी (1 किग्रा)- 590 रुपये
फ्लेवर्ड मिल्क- 29 रुपये (500 ग्राम), फ्लेवर्ड मिल्क पर 1 रुपये की राहत मिली है. पहले इसकी कीमत 30 रुपये में थी, जो घट कर 29 रुपये हो गई है.
दूध उत्पादों के दाम घटे, सांची घी 40 रुपये सस्ता
सांची पनीर (1 किग्रा) की मौजूदा कीमत 380 रुपये (5% जीएसटी सहित) थी, जो जीएसटी शून्य होने पर 362 रुपये रह गई है. यानी पनीर अब 18 रुपये प्रति किलो सस्ता मिलेगा. इसी तरह सांची के घी (1 किग्रा) की कीमत 630 रुपये (12% जीएसटी सहित) थी, जो 5% जीएसटी लागू होने पर घटकर 590 रुपये रह गई. इसके अलावा सांची टेबल बटर पर 7% और आइसक्रीम पर 13% जीएसटी कम किया गया है. इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा.
सांची पनीर के दाम भी 18 रुपये घटे
एमपीसीडीएफ ने वक आदेश जारी कर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार नई दरें सोमवार, 22 सितंबर से लागू हों गई है. ग्वालियर दुग्ध संघ सहित प्रदेश के सभी दुग्ध संघों को निर्देश दिए गए हैं कि नई उपभोक्ता दरें एक समान रूप से लागू की जाएं.
उपभोक्ताओं ने जाहिर कीं खुशी
सांची उत्पादों की कीमतों में कमी की खबर से उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर की है. एक उपभोक्ता विवेक अवस्थी कहते हैं दूध सस्ता होने का सबसे ज्यादा फायदा गरीब और माध्यमवर्ग को होगा, जिनके बच्चे ज्यादा दूध पी सकेंगे.
आलोक मिश्रा का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बीच यह राहत बड़ी मदद साबित होगी.
ये भी पढ़े: Indore 3 Factories Fire: इंदौर में तीन कारखानों में आग लगी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां