
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बुधवार की रात 9 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
रंग पंचमी के पर्व पर एक घर की खुशियां मातम में बदल गई.यहां निवाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते युवक के गले में अज्ञात बदमाश ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही निवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निवाड़ी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वारदात के समय महेंद्र सिंह कुशवाहा अपने घर के पास मौजूद थे. तभी अचानक किसी ने आकर उस पर गोली चला दी.गोली सीधे उसके गले में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा.आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे,लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है, जिससे आरोपी का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें MP: चना खाते ही दो साल के बच्चे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत, डॉक्टर्स ने बताई ये वजह
ये भी पढ़ें Mauganj Voilence: सरकार का बड़ा एक्शन... हटाए गए कलेक्टर और SP, आईपीएस दिलीप सोनी को मिली कमान