
Bundelkhand Express Rail Accident: मध्य प्रदेश के निवाड़ी (Niwari) जिले में मगरपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) टल गया. स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर वाहनों का आवागमन बंद है. ऐसे में रात करीब 12 बजे कुछ लोग एक बोलेरो कार को रेलवे क्रॉसिंग के पास से निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान कार पटरी पर फंस गई. उसी समय निवाड़ी स्टेशन से इलाहाबाद की तरफ जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस तेज रफ्तार में वहां पहुंची, ट्रेन को रोकना संभव नहीं था और उसकी फंसी हुई बोलेरो से टक्कर हो गई. इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.
गाड़ी सवार बच गए
यह हादसा निवाड़ी जिला मुख्यालय की रेलवे स्टेशन निवाड़ी से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मगरपुर स्टेशन के अंडर ब्रिज पर हुआ. सौभाग्य से कार में बैठे सभी लोग पहले ही उतर कर दूर चले गए थे. हालांकि टक्कर में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं ट्रेन का संतुलन नहीं बिगड़ा, जिससे उसमें सवार हजारों यात्रियों की जान बच गई. घटना की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार मालिकों की तलाश शुरू कर दी है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Bundelkhand Express collides with Bolero: बुंदेलखंड एक्सप्रेस
पुलिस जांच शुरू
रेलवे क्रॉसिंग पर चौकीदार की अनुपस्थिति गंभीर सवाल खड़े करती है. यह रेलवे प्रबंधन की कमी है या ठेकेदार की लापरवाही, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा. इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है, क्योंकि इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था.
यह भी पढ़ें : CRPF का गौरवशाली इतिहास! अमित शाह ने नीमच में कहा- संसद से लेकर देश के हर कोने को सुरक्षित बनाने में भूमिका
यह भी पढ़ें : MI vs SRH: वानखेड़े में मुंबई vs हैदराबाद की टक्कर, कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : Jhinga Farming: झींगा मछली से शिवपुरी के किसानों की बल्ले-बल्ले, 100 टन उत्पादन का लक्ष्य, ग्राउंड रिपोर्ट