
निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में शासकीय स्कूल की बाउंड्री बनाने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. फिर कार्रवाई की मांग को लेकर फरियादी पक्ष के परिजनों ने पृथ्वीपुर के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.
घटना निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के गोरा खास गांव की है. यहां शासकीय स्कूल की बाउंड्री बनाने की बात पर गांव के ही ब्रजेन्द्र कुशवाहा ने बृजेंद्र अहिरवार और उनके परिजनों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. मारपीट में बृजेंद्र कुशवाहा और उनके 3 अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

फरियादी पक्ष के परिजनों ने पृथ्वीपुर के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया
ये भी पढ़ें- रायपुर: चोरी करने घर में घुसे चोर की पीट-पीट कर हत्या, 9 लोग गिरफ्तार, नाबालिग भी हिरासत में
मारपीट में घायल ब्रजेन्द्र कुशवाहा के परिजनों ने बताया कि ब्रजेन्द्र अहिरवार, राकेश अहिरवार, मुन्नालाल अहिरवार, उमराव अहिरवार और विनोद अहिरवार ने उनके साथ मारपीट की. परिजनों ने बताया अस्पताल में गए तो इलाज नहीं मिला, वहीं, कार्रवाई के लिए थाने गए तो इंसाफ नहीं मिला.

परिजनों ने बताया अस्पताल में गए तो इलाज नहीं मिला
घायल ब्रजेन्द्र कुशवाहा ने भी ब्रजेन्द्र अहिरवार और उसके साथ अन्य 4-5 लोगों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं होने की बात से नाराज होकर ब्रजेन्द्र कुशवाहा के परिजनों ने देर रात पृथ्वीपुर की मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की. चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पृथ्वीपुर पुलिस ने परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानें. अंत में निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्का जाम समाप्त किया. फिलहाल पृथ्वीपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- छेड़खानी मामले में समझौता ना करने पर भाई की हत्या, बचाने गई मां को किया निर्वस्त्र ! पीड़िता ने बताई आपबीती