विज्ञापन

MP को मिली हाइवे की सौगात! नितिन गडकरी ने बताया मध्य प्रदेश में कहां बिछेगा सड़कों का जाल

National Highways in MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. वहीं सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए 688.31 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा अन्य कार्यों का ऐलान हुआ है.

MP को मिली हाइवे की सौगात! नितिन गडकरी ने बताया मध्य प्रदेश में कहां बिछेगा सड़कों का जाल
National Highways in MP: नितिन गडकरी ने दी मध्य प्रदेश को हाइवे की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंन एक नहीं बल्कि कई हाइवे की सौगात प्रदेश को देने का ऐलान किया है. नितिन गडकरी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, सागर, विदिशा, भोपाल जैसे क्षेत्र में सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है. इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किए हैं.

ग्वालियर में 1347 करोड़ का प्रोजेक्ट

नितिन गडकरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी. यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय-44 और आगामी आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस खंड के विकास से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे यातायात का सुचारू और सुरक्षित प्रवाह सुनिश्चित होगा, यात्रा समय में पर्याप्त कमी आएगी.

सागर को मिली ये सौगात

एक अन्य पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड 4-लेन सागर पश्चिमी बाईपास (लंबाई: 20.193 किमी) के निर्माण के लिए 688.31 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-146 शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है, जिसके कारण अक्सर ट्रैफ़िक जाम होता है. यह 4-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास शहर में भीड़भाड़ कम करने के साथ-साथ यात्रा के समय और दूरी को कम करने में मदद करेगा.

वहीं भोपाल के बारे में उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी के 43.200 किमी लंबाई के खंड को 4-लेन का बनाने के लिए 1535.66 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.

यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है और राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 इन तीन राजमार्गों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले खंड को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे सुचारू, सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित होगा और यात्रा के समय में पर्याप्त कमी आएगी.

इसके अलावा मध्य प्रदेश के विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को 4-लेन का बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है. यह परियोजना राहतगढ़ के घनी आबादी वाले शहर को बायपास करेगी और निर्बाध और तेज़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी. यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. 

यह भी पढ़ें : MP में अगले तीन साल में सभी बसाहटों तक पहुंचेगी सड़क, CM मोहन ने रोड कनेक्टिविटी को लेकर मीटिंग में ये कहा

यह भी पढ़ें : MP Naxal Encounter: 14-14 लाख की इनामी नक्सली महिलाएं मुठभेड़ में ढेर, CM मोहन ने पुलिस को ऐसे दी बधाई

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: भुगतान के बाद भी नहीं मिल रहा PM आवास, छिंदवाड़ा में क्यों टूट रही आशियानें की आस?

यह भी पढ़ें : CG के नक्सल प्रभावित जिलों को CM साय की सौगात, अब 10 करोड़ रुपए तक के काम करा सकेंगी जिला निर्माण समिति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close