विज्ञापन

New Year पर उज्जैन में डिजिटल मैप से ट्रैफिक संचालित कर रही हैं पुलिस, मैप बता रहा कहा है रास्ता ब्लॉक

New Year पर ट्रैफिक कंट्रोल करने लिए उज्जैन पुलिस ने अलग तरीका अपनाया है. यहां डिजिटल मैप से ट्रैफिक संचालित की जा रही है. आइए जानते हैं...

New Year पर उज्जैन में डिजिटल मैप से ट्रैफिक संचालित कर रही हैं पुलिस, मैप बता रहा कहा है रास्ता ब्लॉक

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में नव वर्ष पर विश्व महाकाल मंदिर में देशभर से बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को पुलिस डिजिटल तकनीक से ट्रैफिक कंट्रोल कर रही है. इसके लिए पुलिस ने निजी कंपनी से एप बनवाया है. जिससे अधिक ट्रैफिक वाले मार्ग को तो पुलिस गुगल मैप से हटा देगी. वहीं यात्रियों को भी खाली मार्ग और पार्किंग की जानकारी मिलती रहेगी.

दरअसल नव वर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के आना तय देख पुलिस ने ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए पहली बार हाई टेक तकनीक अपनाई है. जिसके चलते पुलिस ने पहली बार GOOGLE MAP को बदलकर महाकाल मंदिर की और आने वाली भीड़ को शहर में आने से रोक दिया. इस तकनीक से जाम से मुक्ति के साथ यात्री भी सुगम तरीके से तय पार्किंग और महाकाल मंदिर पहुंच रहे है.

ऐसे काम कर रही तकनीक

 हाईटेक संसाधनों का उपयोग कर आईटी कम्पनी साइबर और पुलिस टीम  मिलकर गूगल का एल्गोरिदम बदल कर किसी भी रोड पर जाम लगने की स्थिति में मेप से उस रोड को हटाकर (ब्लॉक कर ) खाली रोड को दर्शाती है. इससे बाहरी श्रद्धालु को शहर के अंदर आने का मैप दिखाई नहीं देता है और वाहन बाहरी मार्ग से आवागमन करता है.  

ऐसे शहर में आने से रोक रहे

सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि महाकाल मंदिर के पास स्मार्ट, चारधाम , हरसिद्धि मंदिर की पाल के पास की पार्किंग है और देश भर से आने वाले श्रद्धालु इन्ही पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए गूगल मैप का उपयोग करते हैं. इसलिए वह शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से आते है,जिससे जाम लगता है. इससे बचने के लिए टेक्नीकल डेटा का उपयोग कर इन वाहनों को रोककर गूगल मैप के जरिए बाहरी श्रद्धालुओं को वही रूट दिखा रहे हैं, जो शहर के अंदर नहीं लाते हुए बाहर के रास्तों से पार्किंगों तक पहुंचा रहे है. इस पर यातायात और साइबर टीम लगातार काम कर रही है.

रियल टाइम खाली रूट

सीएसपी देशमुख ने आगे बताया कि 10 लोगों की टीम सुबह 8 से रात 10 बजे तक रियाल टाइम ट्रैफिक व्यवस्था देख रही है. जिस मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ता है या जाम की स्थिति होती है तो उसे तुरंत डायवर्ट कर देते है. इसके बाद गूगल मैप पर उस रूट को ही नहीं दिखाती जिस पर भीड़ बढ़ रही है. श्रध्दालुओं को सिर्फ वो रूट दिखाता जहां पार्किंग तक पहुंचने की वैक्लिपक  व्यवस्था की है. इसके लिए गुड़गांव की एक कम्पनी को हायर किया है जो की गूगल का एल्गोरिदम बदलकर सिर्फ उन रूट को पिकअप कर रही है जो खाली हो. जिससे श्रद्धालु पुलिस के दिखाए रास्तों से खाली पार्किंग तक आसानी से पहुंच रहे हैं.  

ये भी पढ़ें Happy New Year 2026: नए साल का शानदार आगाज, MP-छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर के स्वागत के जश्न में झूम उठे लोग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close