
Mauganj Violence: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बीते शनिवार को बड़ा बवाल हुआ. इस बवाल में एसडीओपी (SDOP) अंकिता शूल्या को आरोपियों ने बंधक बना लिया था. आरोपी उन्हें जला कर मारने की धमकी दे रहा था. आरोपियों की मांग थी कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को छोड़ा जाए.
मऊगंज हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा
मऊगंज हिंसा और हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस बवाल में एसडीओपी अंकिता शूल्या को आरोपियों ने बंधक बना लिया था और जला डालने की धमकी दी थी. आरोपियों की मांग थी कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को छोड़ा जाए. हालांकि DIG-SP ने आरोपियों को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन एसडीओपी अंकिता शूल्या ने आरोपियों को छोड़ने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पुलिस जवानों ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.
आरोपियों ने SDOP को बनाया था बंधक
एसडीओपी अंकिता शूल्या को 1 घंटे से ज्यादा समय तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया. पुलिस ने हवा में फायरिंग कर उन्हें छुड़ाया.
हिरासत में 20 आरोपी
इस मामले में मऊगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) रसना ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फरियादी की एक रायफल भी जब्त की है. इस बीच मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज के खिलाफ बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संगठन ने प्रदेश बंद का ऐलान किया है.
इलाके में फैली सनसनी
एसपी रसना ठाकुर ने कहा, 'अब तक 20 आरोपियों को राउंडअप किया गया है. इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते है. फिलहाल जांच जारी है. फरियादी की जब्त की गई रायफल आरोपियों के पास पाई गई थी.'
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
ये भी पढ़े: गैंगस्टर अमित जोश को हथियार दिलाने वाला आरोपी प्रखर गिरफ्तार, एक पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद