![MahaKumbh 2025: अब तक मन का मैल नहीं धुला! साय सरकार के कुंभ स्नान पर ये क्या बोल गए पूर्व CM भूपेश बघेल MahaKumbh 2025: अब तक मन का मैल नहीं धुला! साय सरकार के कुंभ स्नान पर ये क्या बोल गए पूर्व CM भूपेश बघेल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/0ikbaeuo_mahakumbh-2025-bhupesh-baghel_625x300_13_February_25.jpg?downsize=773:435)
Maha Kumbh 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार प्रयागराज के लिए रवाना होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान भूपेश बघेल ने एक तरफ जहां कई मुद्दों को लेकर विरोधी पार्टी पर कटाक्ष किया तो कई मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार (Chhattisgarh Government) पर निशाना भी साधा. इस बीच, उन्होंने मीडियाकर्मियों की ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अच्छा... तो यह सब लोग मेरे लिए आए हुए हैं. उनकी इस बात को सुनकर वहां मौजूद हर शख्स हंस पड़ा. इसके बाद उनके और पत्रकारों के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ.
Raipur, chhattisgarh: On state Legislative Assembly Speaker Raman Singh's statement on fate, Former CM Bhupesh Baghel says, "Does that mean OP Choudhary, Vijay Sharma, Amar Agrawal, Rajesh Munat and Ajay Chandrakar do not have fate? The one who decides fate is the Almighty. It is… pic.twitter.com/p1LRJ8cxO4
— IANS (@ians_india) February 13, 2025
पूर्व सीएम ने क्या कुछ कहा?
मीडियाकर्मियों ने भूपेश बघेल से वरिष्ठ भाजपा नेता रमन सिंह के उस बयान के संदर्भ में सवाल पूछ दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिनकी तकदीर में होता है, उन्हीं लोगों को कुंभ में जाने का सौभाग्य प्राप्त होता है. इस पर भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मतलब ओपी चौधरी, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर इनकी किस्मत में नहीं है.
उन्होंने कहा कि मेरी जीवन की पहली यात्रा ही प्रयागराज रही. जब मैं नाव से संगम में कूदा था, तो मेरी उम्र महज पांच साल थी. तब से मैं लगातार वहां पर जा रहा हूं. लेकिन, मुझे लगता है कि ऐसे मौके पर जब भीड़ ज्यादा हो, तो वीआईपी को जाने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति में अव्यवस्था फैलने की आशंका रहती है, जिसके दुष्परिणाम भी हमें बीते दिनों देखने को मिल चुके हैं.
उन्होंने कहा कि हम तो वहां पर आते-जाते ही रहते हैं। हमें कई बार वहां पर जाने का मौका मिल चुका है. हम कई बार गंगा आरती में भी शामिल हुए. मैं तो यही कहूंगा कि जब गंगा मैया हमें बुलाएंगी, तो हम चले जाएंगे.
रमन सिंह पर किया कटाक्ष
वहीं, उन्होंने रमन सिंह के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जो लोग यह कह रहे हैं कि इन लोगों की किस्मत में ही गंगा मैया में जाना नहीं लिखा है, तो मैं ऐसे लोगों के संदर्भ में यह कहना चाहूंगा कि क्या उनका मैल अभी तक धुला नहीं है. आप गंगा नहाने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आपके मन का मैल नहीं धुला है, तो आप किस बात के लिए गंगा मैया में स्नान कर रहे हैं." इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना में हुए घोटाले के संदर्भ में कहा कि अभी तक इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई हुई है?
यह भी पढ़ें : Magha Purnima: प्रयागराज में माघ पूर्णिमा संगम स्नान के साथ पूरा होगा महाकुंभ का कल्पवास, जानिए इसका महत्व
यह भी पढ़ें : Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : World Radio Day 2025: लोगों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है रेडियो, जानिए इसका इतिहास, थीम सब कुछ
यह भी पढ़ें : UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या होगा?