विज्ञापन

Neemuch News: नए कोर्ट परिसर में वकीलों ने जड़ दिया ताला, सुविधाओं के अभाव का किया विरोध प्रदर्शन

MP News in Hindi: नीमच के नए कोर्ट परिसर में सुविधाओं की कमी को लेकर वकीलों ने गुस्सा है. मंगलवार को विरोध करते हुए वकीलों ने रैली निकाली और कोर्ट परिसर के मेन गेट पर ताला लगा दिया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इतिहास में सम्भवतः यह पहला मामला है, जब वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर न्यायालय परिसर (Court Complex) के गेट पर ताला जड़ दिया. मंगलवार सुबह नीमच के नए कोर्ट कॉम्पलेक्स (Neemuch New Court Complex) में वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. दरअसल, शहर में 1 अप्रैल से कोर्ट परिसर भवन नवीन भवन में स्थानांतरित होने जा रहा है. लेकिन, वहां पर वकीलों, महिला और पुरुष पक्षकारों के बैठने सहित कई अन्य व्यवस्था का अभाव है. इसी मामले को लेकर वकील नाराज है और उन्होंने अब मोर्चा खोल दिया है.

वकीलों ने जताया विरोध

वकीलों ने जताया विरोध

वाहन रैली निकाल जताया विरोध

मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में वकील पुराने कोर्ट परिसर पर पहुंचे, जहां से एकत्रित होकर उन्होंने वाहन रैली निकाली. नारेबाजी करते हुए नवीन न्यायालय परिसर पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन किया और न्यायालय परिसर मुख्य गेट पर तालाबंदी कर अपना आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि तालाबंदी सांकेतिक है, हालांकि वह इस दौरान कामकाज नहीं करेंगे. उनकी मांग है कि जब तक उन्हें न्यायालय परिसर में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल जाती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

कोर्ट परिसर में वकीलों ने जड़ा ताला

कोर्ट परिसर में वकीलों ने जड़ा ताला

ये भी पढ़ें :- MP Liquor Ban: एमपी के 19 धार्मिक जगहों पर आज से शराबबंदी, जानें किन-किन जगहों पर लगी ये पाबंदी?

थाना प्रभारी भी मौजूद

वकीलों का कहना था कि इस संबंध में उन्होंने उच्च स्तर पर भी अवगत कराया, लेकिन उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया.  मजबूरन, उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है. वहीं, तालाबंदी के दौरान कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :- Balaghat: कई परिवारों की रोजी-रोटी का साधन है पक्की ईंटें, पुरानी पद्धति का आज भी करते हैं पालन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close