
Madhya Pradesh Liquor Ban: मंगलवार, 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 19 धार्मिक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों मे शराब की दुकानें बंद (Liquor Shops Close) कर दी गई है. शराबबंदी का आदेश उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, मण्डलेश्वर जैसे धार्मिक जगहों पर लागू किया गया है. दरअसल, महेश्वर में मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था.
MP के इन क्षेत्रों में हुई शराबबंदी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह से पवित्र घोषित करते हुए शराब बंदी की घोषणा की है. आदेश आज यानी 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. आज से उज्जैन, ओंकारेश्वर, चित्रकूट, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा और सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में सभी शराब दुकानों और बार को बंद कर दिया गया है.
19 नगरीय क्षेत्र व ग्राम पंचायतों में शराबबंदी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'राज्य सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया. यह कदम जन-आस्था और धार्मिक दृष्टि से श्रृद्धा के 19 नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों में प्रभावशाली होगा. बता दें कि जिन धार्मिक स्थानों पर शराब बंदी का निर्णय लिया उसमें एक नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद और 6 ग्राम पंचायतें शामलि हैं.
ये भी पढ़े: MP Board Result 2025: कब जारी होगा मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें यहां