Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा से सटे नीमच जिले के नयागांव चौकी क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया. सांवलिया सेठ मंदिर, मंडफिया में दर्शन कर लौट रहे चार श्रद्धालुओं की आई-20 कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे अज्ञात ट्राले (ट्रक) से टकरा गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसा मध्य रात करीब मे नयागांव बैरियर व रेलवे फाटक के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ट्राले के पिछले हिस्से में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवक बुरी तरह फंस गए.
तीन की मौत, एक घायल
हादसे में घायल चारों युवकों को राहगीरों की मदद से जिला चिकित्सालय नीमच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया.
पिंकेश मांदलिया, भारत मोरी उर्फ डांगी, गोवर्धन लसूड़िया की मौत हो गई है. जबकि राय सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
आखिरी सेल्फी बनी यादगार
हादसे से कुछ समय पहले सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन के दौरान पिंकेश और गोवर्धन और राय सिंह ने मोबाइल से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था, जो अब पिंकेश और गोवर्धन की आखिरी तस्वीर बन गई है. जबकि राय सिंह गंभीर घायल है. यह खबर सामने आते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
पुलिस जांच में जुटी, ट्राले की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही नयागांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्राले की तलाश और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मृतक पिंकेश मांदलिया अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के सक्रिय सदस्य थे. उनके असामयिक निधन से मल्हारगढ़ नगर के व्यापारिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें Naxalites: दो सालों में नक्सलियों के 11 केंद्रीय कमेटी मेंबर ढेर, अब शीर्ष नेताओं की कमीं से जूझ रहा संगठन