
Madhya Pradesh News: नीमच के रामपुरा थाना क्षेत्र के पालड़ा गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 3 वर्षीय मासूम की जान चली गई. कनिष्क बंजारा अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए घर के पास कीचड़ से भरे गड्ढे में गिर गया. मुंह और पेट में कीचड़-पानी भरने से उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन उसे पहले मनासा और फिर नीमच अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोस्तों के साथ खेलते समय बड़ा हादसा
ग्राम पालड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया. 3 वर्षीय कनिष्क बंजारा घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी वह पास के कीचड़ से भरे गड्ढे में जा गिरा. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे.
मुंह और पेट में भर गया था कीचड़-पानी
परिजनों ने जब कनिष्क को गड्ढे से बाहर निकाला तो उसके मुंह और पेट में पानी व कीचड़ भर चुका था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में उसे मनासा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताई और तुरंत जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया. हालत गंभीर होने पर उसे नीमच के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा काफी देर तक पानी में डूबा रहा, जिससे उसकी सांसें बंद हो गई थी और पेट में कीचड़ भर गया था.
बारिश के मौसम में सतर्कता की जरूरत
रामपुरा पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद फिर सवाल खड़े हो गए हैं कि बारिश के मौसम में खुले गड्ढे और जलभराव बच्चों के लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं? ऐसे में परिजनों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की सख्त जरूरत है.
ये भी पढ़े: लाडली बहनों का इंतजार अब खत्म! 1.27 करोड़ महिलाओं को तोहफा, कल CM मोहन जारी करेंगे 27वीं किस्त, ऐसे करें चेक