विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

Snake: जब सपेरे के घर में ही घुस गया सांप, बड़ी मुश्किल से काबू में आया 6 फीट लंबा सांप

सांप जब किसी के घर में अनायास घुस जाता है तो पूरे घर में अफरातफरी मच जाती है, लेकिन सपेरे के घर में सांप घुसने की खबर दिलचस्प है. सपेरे के घर में घुसे 6 फीट लंबे सांप पर काबू पाने में सपेरे को होश फाख्ता हो गए. हालांकि सपेरे ने सांप को अंतत पकड़ लिया.

Snake: जब सपेरे के घर में ही घुस गया सांप, बड़ी मुश्किल से काबू में आया 6 फीट लंबा सांप
Snake entered snake catcher's house in neemach

Snake Cuaght: नीमच जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. 6 फीट लंबा एक जहरीला सांप एक सपेरे के घर में घुस आया. बड़ी बात यह कि सांप पकड़ने वाले सपेरे को जहरीले सांप को पकड़ने में हाथ-पांव फूल गए. सपेरे को सांप को काबू करने में पसीने छूटे वो अलग. हालांकि काफी उठापटक के बाद सांप पर सपेरे अंततः काबू पा लिया. 

सांप जब किसी के घर में अनायास घुस जाता है तो पूरे घर में अफरातफरी मच जाती है, लेकिन सपेरे के घर में सांप घुसने की खबर दिलचस्प है. सपेरे के घर में घुसे 6 फीट लंबे सांप पर काबू पाने में सपेरे के होश फाख्ता हो गए. हालांकि सपेरे ने सांप को अंततः पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें-Detective Guru: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के बैकग्राउंड चेक की बढ़ी डिमांड, राजा रघुवंशी के परिवार ने भी किया था 'डिटेक्टिव गुरू' को फोन!

सपेरे कैलाश पेंटर को सांप को काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

मामला नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र का है, जहां गांव चीताखेड़ा में शनिवार रात को एक सांप सपेरे के घर में घुस आया. फिर क्या था चीताखेड़ा गांव में सांप पकड़ने के लिए मशहूर कैलाश पेंटर को घर में सांप को काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यह सपेरे के लिए इज्जत की बात थी, जो दूसरे के घर में सांप पकड़ने के लिए बुलाया जाता है. 

 जंगल से भटकता हुआ 6 फीट लंबा सांप सपेरे कैलाश पेंटर के घर में घुस गया

रिपोर्ट के मुताबिक चीताखेड़ा गांव में जब कभी किसी के घर मे सांप घुस जाता है, तो लोग सपेरे कैलाश को ही सांप पकड़ने के लिए बुलाते हैं. शनिवार को सांप कैलाश के ही घर में घुसा 6 फीट लंबा सांप जंगल से भटकता गांव के रहवासी इलाके में घुस आया था और कैलाश पेंटर के घर में घुस गया.

ये भी पढ़ें-Boyfriend Burnt Himself Alive: गर्लफ्रेंड के घर के दरवाजे पर बॉयफ्रेंड ने किया आत्मदाह, परिजन बोले, 'ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका

 सपेरे के घर में पकड़े गए सांप की लंबाई करीब 6 फीट आंकी गई है. सांप देखने में भी काफी जहरीला नजर आ रहा था. आमतौर पर इस तरह का सांप चीताखेड़ा क्षेत्र में काफी कम पाया जाता है. सांप के रेस्क्यू से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

सांप ने कई बार सपेरे पर हमला किया, लेकिन सौभाग्य से कैलाश बच गया

बताया जाता है कि करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कैलाश ने सांप पकड़ने के ओजरो की सहायता से उस पर काबू पाया. इस दौरान सांप ने कई बार कैलाश पेंटर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सौभाग्य से कैलाश बच गया. बाद में एक प्लास्टिक के जार में भर कर सांप को सुरक्षित वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें-Septic Tank Death: 5 घंटे तक चला रेस्कयू ऑपरेशन, सेप्टिक टैंक में गिरी किशोरी की नहीं बची जान, डूबकर हुई दर्दनाक मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close