विज्ञापन

Detective Guru: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के बैकग्राउंड चेक की बढ़ी डिमांड, राजा रघुवंशी के परिवार ने भी किया था 'डिटेक्टिव गुरू' को फोन!

Bride & Groom Background Check: डिटेक्टिव गुरू के नाम से एक डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले दिल्ली के राहुल राज गुप्ता ऐसे लोगों के स्पीड डायल लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जो अपने बच्चों की शादी के लिए दुल्हा-दुल्हन तलाश रहे हैं. भावी जोड़े का बैकग्राउंड चेक करने के लिए वो बाकायदा डिटेक्टिव हायर कर रहे हैं.

Detective Guru: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के बैकग्राउंड चेक की बढ़ी डिमांड, राजा रघुवंशी के परिवार ने भी किया था 'डिटेक्टिव गुरू' को फोन!
background of the bride & groom Delhi Detective Guru

Raja Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस को लेकर पूरे देश में चर्चा आम है. शादी के बाद मेघालय घूमने गए हनीमून कपल राजा और सोनम रघुवंशी के प्यार और धोखे की कहानी का असर कह सकते हैं कि अब डरे-सहमे लोग शादी से पहले दुल्हा और दुल्हन की बैकग्राउंड चेक करवाने लगे हैं.

डिटेक्टिव गुरू के नाम से एक डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले दिल्ली के राहुल राज गुप्ता ऐसे लोगों के स्पीड डायल लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जो अपने बच्चों की शादी के लिए दुल्हा-दुल्हन तलाश रहे हैं. भावी जोड़े का बैकग्राउंड चेक करने के लिए वो बाकायदा डिटेक्टिव हायर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Boyfriend Burnt Himself Alive: गर्लफ्रेंड के घर के दरवाजे पर बॉयफ्रेंड ने किया आत्मदाह, परिजन बोले, 'ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका

मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम की खबर से लोग हुए खबरदार

गौरतलब है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की मुस्कान और मध्य प्रदेश की सोनम रघुवंशी की खबरों ने लोगों को दिलों में दहशत भर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में सेटेल पति को प्रेमी के लिए मुस्कान ने मौत के घाट उतार दिया. तो इंदौर की सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर प्रेमी के साथ मिलकर पति को पहाड़ी से नीचे फिकवा कर मरवा दिया.

शादी से पहले डिटेक्टिव की शरण में जाने को मजबूर हो रहे परिवार

यही कारण है कि अब लोग शादी से पहले डिटेक्टिव की शरण में जाने को मजबूर हो रहे हैं और शादी से पहले दुल्हा-दुल्हन का बैकग्राउंट चेक को तवज्जों देने में कोताही नहीं बरतना चाहते हैं. डिटेक्टिव गुरू ने बताया कि उन्हें मेघालय में लापता हुए राजा रघुवंशी के परिवार ने भी संपर्क किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहींं बन पाई.

बकौल डिटेक्टिव गुरू, लोग अब शादी के पहले दूल्हा-दुल्हन के बैकग्राउंड जांच करवा रहे हैं. मेरा मानना है कि शादी के पहले लोग शादी के बजट का एक हिस्सा इंटेलिजेंस के लिए जरूर रखें. अगर लोग जांच कराएंगे तो राजा जैसा केस नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-Septic Tank Death: 5 घंटे तक चला रेस्कयू ऑपरेशन, सेप्टिक टैंक में गिरी किशोरी की नहीं बची जान, डूबकर हुई दर्दनाक मौत

राजा रघुवंशी परिवार ने सोनम के बैकग्राउंड जांच के लिए किया था फोन

डिटेक्टिव गुरू ने बताया कि राजा रघुवंशी के लापता होने के एक दिन बाद उनके परिवार ने कंपनी को दुल्हन सोनम रघुवंशी का बैकग्राउंड जांचने के लिए फोन किया था. डिटेक्टिव गुरू की मानें तो उनके पास हर साल 5000 से अधिक केस आते हैं और शादी के पहले लोग लड़का-लड़की के प्रोफाइल,उनके चरित्र और उनके बैकग्राउज्ड की जांच करवाते हैं.

ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन, सोशल मीडिया प्रोफाइल व फील्ड में करते हैं जांच

डिटेक्टिव गुरू बताते हैं कि, हम कई तरह से जांच करते है, जिसमें ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन, सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच और फिर फील्ड में जाकर भी जांच शामिल हैं. अगर राजा के परिवार ने सोनम के बारे शादी के पहले जांच करवाई होती तो वो लोग बच जाते.

ये भी पढ़ें-Ladli Behna Installment: लाडली बहनों, कल आपके खाते में आ जाएगी 25वीं किस्त, सीएम मोहन करेंगे 1551.44 करोड़ रुपए ट्रांसफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close