
Snake Bite News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले की दुर्गम पंचायत चुरिलकोना से मरंगी तक सड़क सुविधा न होने की वजह से सर्पदंश के मरीज को महिलाओं ने पीठ पर उठाकर अस्पताल ले गई. इस वाकिये ने शासन-प्रासाशन की विकाश के दावें की पोल खोल दी है.
जानकारी के मुताबिक, चुरिलकोना गांव की मुन्नी बाई को रविवार की एक जहरीला सांप ने पैर में डस लिया. महिला घर से कही जा रही थी, इसी बीच जहरीला सांप ने पैर में डंस लिया. अधिक दूरी तय करने और समय पर मरीज को अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई.
5 किमी तक पीठ पर ले कर गए मरीज
दरअसल, आजादी के 79वें वर्ष बीतने के बाबजूद जिले में सड़क सुविधा का अभाव है. बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत चुरिलकोना से मरंगी में सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. इस बीच रविवार को एक महिला मुन्नी बाई को जहरीले सांप ने डंस लिया. सड़क नहीं होने की वजह से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई, जिसकी वजह से परिजनों व ग्रामीणों को पीठ पर ही मरीज को 5 किलोमीटर दूर खेत व खतरनाक जगहों से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. इसके बाद यहां से मरीज को निजी वाहन में सन्ना अस्पताल ले गए, जहां पर उसका इलाज किया गया.
लोगों ने लगाई सड़क बनाने की गुहार
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चुरिलकोना से मरंगी तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है. मजबूरी में ग्रामीणों को मरीजों को पीठ व खटिया पर उठाकर ही सड़क तक लाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क न होने के कारण यहां के बाशिंदों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, उन्होंने मांग की है कि पंचायत व गांव को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को बीमारी की हालत में अधिक परेशान होना पड़ता है. सड़क न होना बड़ी समस्या है.
यह भी पढ़ें- मामूलिया विसर्जन करने गई 6 बच्चियां सिंध नदी में डूबी, पूरे इलाके में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन और सरकार से सड़क बनाने की मांग की है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बता दें कि मरीज महिला को देर से अस्पताल पहुंचाने की वजह से पीड़ित महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, उसका इलाज सन्ना स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
यह भी पढ़ें- घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिला शव वाहन, शव ले जाने के लिए परिजनों को करना पड़ा प्राइवेट वाहन