
NDTV World Summit 2025: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन मंच पर नजर आए. इस सेशन में वे इंडियन क्रिकेट में चल रहे ट्रांजिशन पर चर्चा की. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कमेंटी के चेयरमैन के रूप में अगरकर एक खास सेसन 'The Uncertainty of Choice, The Inevitability of Change" को लीड किया. इस ,सेशन में उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा बदलावों पर बात की, जहां शुभमन गिल ने रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला है.
#NDTVWorldSummit | What are the 'green flags' as Chief Selector, BCCI, Ajit Agarkar (@imaagarkar) looks for? Listen in@preetiddahiya #NDTVWorldSummit2025 pic.twitter.com/hNTBnDDTAC
— NDTV (@ndtv) October 17, 2025
हर किसी प्लेयर को खुश करना चयनकर्ताओं का काम नहीं
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम के चयन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हर किसी प्लेयर को खुश करना चयनकर्ताओं का काम नहीं होता, उनका काम होता है कि वह सबसे बेस्ट टीम चुनकर दें. मेन्स क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने NDTV World Summit में कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान में उतकर अपनी टीम के लिए बेस्ट परफॉर्म करना ही उसे सबसे ज्यादा संतुष्टि देता है. हर प्लेयर यही चाहता है कि वह अपने देश के लिए बेस्ट से बेस्ट परफॉर्म करे.
रोहित-कोहली पर क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर जवाब दिया, उन्होंने खासकर दोनों खिलाड़ियों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कहा कि, "अभी काफी समय है और देखते हैं आगे क्या परिस्थिति बनती है". अजीत अगरकर ने आगे कहा, "वे इस समय ऑस्ट्रेलिया में टीम का हिस्सा हैं. वे लंबे समय से बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. 2027 (विश्व कप) अभी बहुत दूर है, लेकिन आप उन्हें चुनौती नहीं दे सकते क्योंकि उनका वनडे औसत 50 से ज़्यादा या 50 के आस-पास है. "
अजीत अगरकर ने आगे कहा,"अब से दो साल बाद, यह कहना मुश्किल है कि स्थिति क्या होगी. कौन जानता है, युवा खिलाड़ी हो सकते हैं जो जगह ले सकते हैं. दोनों महान खिलाड़ी हैं, और वे नहीं होंगे. हम स्थिति की शुरुआत हर खेल से करते हैं. ट्रॉफी जीतना, सिर्फ रन नहीं. ऐसा नहीं है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तीन शतक बनाते हैं, तो वे विश्व कप खेलेंगे. 2027. हमें स्थिति को ध्यान में रखना होगा.
#NDTVWorldSummit | What Ajit Agarkar (@imaagarkar), Chief Selector, BCCI has to say about Virat Kohli and Rohit Sharma? Listen in @preetiddahiya #NDTVWorldSummit2025 pic.twitter.com/Cxv75dO32k
— NDTV (@ndtv) October 17, 2025
#NDTVWorldSummit | "Legacy cricketers have created that legacy for themselves. You'd rather have those experienced players playing well" : Ajit Agarkar (@imaagarkar), Chief Selector, BCCI @preetiddahiya #NDTVWorldSummit2025 pic.twitter.com/a8dyKrFdW0
— NDTV (@ndtv) October 17, 2025
अजीत अगरकर ने कहा कि एक सेलेक्टर के लिए सबसे अहम काम होता है कि वह अगले कुछ सालों के लिए भारतीय क्रिकेट को और आगे लेकर जाए. हम किसी भी टीम का चयन भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर करते हैं. हमारा लक्ष्य अगले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाई पर लेकर जाने का होता है.
#NDTVWorldSummit | "Nothing but respect for experienced players" : Ajit Agarkar (@imaagarkar), Chief Selector, BCCI @preetiddahiya #NDTVWorldSummit2025 pic.twitter.com/YbSxdXljHF
— NDTV (@ndtv) October 17, 2025
#NDTVWorldSummit | "Don't read hate mails, only official BCCI mails" : Ajit Agarkar (@imaagarkar), Chief Selector, BCCI's lighthearted moment at the #NDTVWorldSummit2025 @preetiddahiya pic.twitter.com/nAPLjtfdJw
— NDTV (@ndtv) October 17, 2025
उन्होंने कहा कि टीम के चयन को लेकर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच कभी किसी तरह की कोई अनबन नहीं हुई. हर समय हम लोग किसी प्लेयर के सेलेक्शन को लेकर एक ही तरह के विचार रखते हैं. हम सभी का काम भारतीय टीम में सबसे बेस्ट प्लेयर को रखने का होता है ताकि टीम हर फॉर्मेट में बेहतर कर सके.
शमी की वापसी पर ये कहा
अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि शमी एक अनुभवी गेंदबाज हैं. उनका अनुभव भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहा है. जिस समय उन्हें ड्राप किया गया उस समय वो फिट नहीं थे. अब वो रणजी के मैच खेल रहे हैं. देखते हैं रणजी इस सीजन के खत्म होने तक उनकी परफॉर्मेंस कैसी रहती है. अगर उनकी परफॉर्मेंस अच्छी रही तो वो टीम में जरूर वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: क्या AI भविष्य की नौकरियों के लिए खतरा है? AI एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: भारत में दुनिया के बेस्ट गोल्ड व डायमंड रिजर्व; वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल
यह भी पढ़ें : Diwali 2025: इस बार धनतेरस, यम दीपम और शनि त्रयोदशी का विशेष संयोग; जानें पूजा का समय व उपाय
यह भी पढ़ें : Diwali 2025: मौत के सामान से सजी 'आग की मंडी'! जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 'बांस-बल्ली' के भरोसे पटाखा बाजार