विज्ञापन

RO-KO ऑस्ट्रेलिया में 3 शतक लगाते हैं तो भी वर्ल्ड कप खेलने की गारंटी नहीं: BCCI चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर

NDTV World Summit 2025: अजीत अगरकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में किसी सीनियर प्लेयर के जाने और किसी नए खिलाड़ी के आने का ये सिलसिला कोई नया नहीं है. ऐसा होने के पीछे का मकसद सिर्फ भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाइंयों पर लेकर जाने का होता है. हमें चाहिए कि हम अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ उन युवा खिलाड़ियों की भी बात करनी चाहिए जो लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं.

RO-KO ऑस्ट्रेलिया में 3 शतक लगाते हैं तो भी वर्ल्ड कप खेलने की गारंटी नहीं: BCCI चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर
NDTV World Summit 2025: हम किसी व्यक्ति विशेष पर ही नहीं टिके नही... कोहली व रोहित को लेकर अजीत अगरकर

NDTV World Summit 2025: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन मंच पर नजर आए. इस सेशन में वे इंडियन क्रिकेट में चल रहे ट्रांजिशन पर चर्चा की. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कमेंटी के चेयरमैन के रूप में अगरकर एक खास सेसन 'The Uncertainty of Choice, The Inevitability of Change" को लीड किया. इस ,सेशन में उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा बदलावों पर बात की, जहां शुभमन गिल ने रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला है.

हर किसी प्लेयर को खुश करना चयनकर्ताओं का काम नहीं 

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम के चयन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हर किसी प्लेयर को खुश करना चयनकर्ताओं का काम नहीं होता, उनका काम होता है कि वह सबसे बेस्ट टीम चुनकर दें. मेन्स क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने NDTV World Summit में कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान में उतकर अपनी टीम के लिए बेस्ट परफॉर्म करना ही उसे सबसे ज्यादा संतुष्टि देता है. हर प्लेयर यही चाहता है कि वह अपने देश के लिए बेस्ट से बेस्ट परफॉर्म करे. 

रोहित-कोहली पर क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर जवाब दिया, उन्होंने खासकर दोनों खिलाड़ियों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कहा कि, "अभी काफी समय है और देखते हैं आगे क्या परिस्थिति बनती है". अजीत अगरकर ने आगे कहा,  "वे इस समय ऑस्ट्रेलिया में टीम का हिस्सा हैं. वे लंबे समय से बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. 2027 (विश्व कप) अभी बहुत दूर है, लेकिन आप उन्हें चुनौती नहीं दे सकते क्योंकि उनका वनडे औसत 50 से ज़्यादा या 50 के आस-पास है. "

अजीत अगरकर ने आगे कहा,"अब से दो साल बाद, यह कहना मुश्किल है कि स्थिति क्या होगी. कौन जानता है, युवा खिलाड़ी हो सकते हैं जो जगह ले सकते हैं. दोनों महान खिलाड़ी हैं, और वे नहीं होंगे. हम स्थिति की शुरुआत हर खेल से करते हैं. ट्रॉफी जीतना, सिर्फ रन नहीं. ऐसा नहीं है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तीन शतक बनाते हैं, तो वे विश्व कप खेलेंगे. 2027. हमें स्थिति को ध्यान में रखना होगा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अजीत अगरकर ने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष पर ही नहीं टिके रहना चाहते, वो अनुभवी प्लेयर हैं. उनका योगदान बड़ा है. लेकिन हमे युवाओं की तरफ भी देखना चाहिए. विराट और रोहित फिलहाल एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं. उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में काफी कुछ हासिल किया है. हमें उन्हें समय देना चाहिए ताकि वह परफॉर्म करके एक मैसेज दे सकें.

अजीत अगरकर ने कहा कि एक सेलेक्टर के लिए सबसे अहम काम होता है कि वह अगले कुछ सालों के लिए भारतीय क्रिकेट को और आगे लेकर जाए. हम किसी भी टीम का चयन भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर करते हैं. हमारा लक्ष्य अगले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाई पर लेकर जाने का होता है. 

अजीत अगरकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में किसी सीनियर प्लेयर के जाने और किसी नए खिलाड़ी के आने का ये सिलसिला कोई नया नहीं है. ऐसा होने के पीछे का मकसद सिर्फ भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाइंयों पर लेकर जाने का होता है. हमें चाहिए कि हम अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ उन युवा खिलाड़ियों की भी बात करनी चाहिए जो लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि टीम के चयन को लेकर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच कभी किसी तरह की कोई अनबन नहीं हुई. हर समय हम लोग किसी प्लेयर के सेलेक्शन को लेकर एक ही तरह के विचार रखते हैं. हम सभी का काम भारतीय टीम में सबसे बेस्ट प्लेयर को रखने का होता है ताकि टीम हर फॉर्मेट में बेहतर कर सके.

शमी की वापसी पर ये कहा

अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि शमी एक अनुभवी गेंदबाज  हैं. उनका अनुभव भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहा है. जिस समय उन्हें ड्राप किया गया उस समय वो फिट नहीं थे. अब वो रणजी के मैच खेल रहे हैं. देखते हैं रणजी इस सीजन के खत्म होने तक उनकी परफॉर्मेंस कैसी रहती है. अगर उनकी परफॉर्मेंस अच्छी रही तो वो टीम में जरूर वापसी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: क्या AI भविष्य की नौकरियों के लिए खतरा है? AI एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने क्या कहा

यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: भारत में दुनिया के बेस्ट गोल्ड व डायमंड रिजर्व; वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल

यह भी पढ़ें : Diwali 2025: इस बार धनतेरस, यम दीपम और शनि त्रयोदशी का विशेष संयोग; जानें पूजा का समय व उपाय

यह भी पढ़ें : Diwali 2025: मौत के सामान से सजी 'आग की मंडी'! जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 'बांस-बल्ली' के भरोसे पटाखा बाजार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close