विज्ञापन

Diwali 2025: मौत के सामान से सजी 'आग की मंडी'! जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 'बांस-बल्ली' के भरोसे पटाखा बाजार

Patakhe Ki Dukan: जिला प्रशासन ने पिछले वर्षों की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया है. वर्ष 2022-23 में भी जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगे फटाका दुकानों में आग लगी थी. तब एक बड़ी घटना होते-होते बची थी.

Diwali 2025: मौत के सामान से सजी 'आग की मंडी'! जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 'बांस-बल्ली' के भरोसे पटाखा बाजार
Diwali 2025: मौत के सामान से सजी 'आग की मंडी'! जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 'बांस-बल्ली' के भरोसे पटाखा बाजार

Diwali 2025: जांजगीर-चांपा त्योहारों के मौसम में जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसने पटाखा व्यवसायियों और आम जनता की जान को सीधे खतरे में डाल दिया है. जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगाए गए अस्थाई पटाखा स्टॉल, सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए, बांस-बल्ली और कपड़े के सहारे खड़े किए गए हैं. यह 'आग की मंडी' किसी भी वक्त एक बड़ी आगजनी की घटना में बदल सकती है. बड़ा सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है? लाखों का माल और कई लोगों की जान खतरे में है. प्रशासन को तुरंत एक्शन लेते हुए, इन खतरनाक स्टॉलों को हटवाकर नियमानुसार टीन शेड के स्टॉल बनवाने चाहिए, ताकि दीपावली की खुशी मातम में न बदले.

नियम ताक पर टीन के शेड का नियम, बांस-बल्ली की दुकान

पटाखा दुकानों के लिए स्पष्ट नियम है कि अस्थाई स्टॉल का निर्माण टीन शेड से किया जाना चाहिए ताकि आग लगने की स्थिति में नुकसान को कम किया जा सके और आग को फैलने से रोका जा सके. लेकिन जांजगीर जिला प्रशासन की देखरेख में हाई स्कूल मैदान में लगे स्टॉल, बेहद ज्वलनशील बांस और कपड़े से बनाए गए हैं. जरा सी चूक, एक छोटी सी चिंगारी भी पूरे बाजार को पल भर में राख में बदल सकती है.

व्यवसायी जान जोखिम में डालने को मजबूर

प्रशासन की इस घोर लापरवाही का खामियाजा पटाखा व्यवसायी भुगत रहे हैं. वे जानते हैं कि वे जानलेवा ढांचों में अपनी दुकान लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की अनुमति और नियमों की अनदेखी के चलते वे जान जोखिम में डालकर व्यवसाय करने को मजबूर हैं.

 2022-23 में भी लगी थी आग

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन ने पिछले वर्षों की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया है. वर्ष 2022-23 में भी जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगे फटाका दुकानों में आग लगी थी. तब एक बड़ी घटना होते-होते बची थी. उस समय भी सुरक्षा मानकों में कमी की बात सामने आई थी. इसके बावजूद, इस साल फिर से प्रशासन ने ऐसी खतरनाक व्यवस्था को मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें : Diwali 2025: इस बार धनतेरस, यम दीपम और शनि त्रयोदशी का विशेष संयोग; जानें पूजा का समय व उपाय

यह भी पढ़ें : National Unity Day 2025: एकता नगर में PM मोदी की मौजूदगी में यूनिटी दिवस परहोगी भोपाल की बेटियों की प्रस्तुति

यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: क्या AI भविष्य की नौकरियों के लिए खतरा है? AI एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने क्या कहा

यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: भारत में दुनिया के बेस्ट गोल्ड व डायमंड रिजर्व; वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close