विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

NDTV Ground Report: हजारों मगरमच्छों को रेस्क्यू का इंतजार, जानिए क्या कह रहे हैं जिम्मेदार?

अपनी जान को जोखिम में डालकर एनडीटीवी की टीम पहुंची मगरमच्छों के बीच. शिवपुरी में जल जंगल और जमीन तीनों खतरे में हैं. अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो मौत बन सकते हैं ये भूखे मगरमच्छ. यहां मगरमच्छों को मौत से पहले रेस्क्यू का इंतजार है. तालाबों पर जलकुंभी के कब्जे के बाद मगरमच्छों के जीवन पर संकट बना हुआ है. जलकुंभी की वजह से तालाब सूख रहे हैं, ऐसे में तालाबों से निकलकर नाले में रहकर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं मगरमच्छ. NDTV की रिपोर्ट में सरकार, वन प्रशासन और तमाम सिस्टम के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल रही है. 

NDTV Ground Report: हजारों मगरमच्छों को रेस्क्यू का इंतजार, जानिए क्या कह रहे हैं जिम्मेदार?

NDTV Exclusive Ground Report: शिवपुरी (Shivpuri) शहर से लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में मौजूद संख्या सागर झील (Sankhya Sagar Lake) और जाधव सागर तालाब (Jadhav Sagar) में कई बरसों से बड़े-बड़े मगरमच्छों (Big Crocodiles) का बसेरा था, लेकिन मगरमच्छों की बदनसीबी कहिए या सिस्टम की घोर लापरवाही. इन दोनों ही तालाबों पर जलकुंभी (Water Hyacinth) ने अपना कब्जा जमा लिया और अब यहां रहने वाले हजारों मगरमच्छों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है यह मगरमच्छ इन तालाबों से निकलकर शहर से गुजरने वाले गंदे से नाले में पहुंच गए हैं और इनकी संख्या यहां हजारों की तादाद में बताई जाती है, आसपास के लोग खेती करते हैं, लेकिन खतरा हमेशा बरकरार रहता है. जानकार बताते हैं कि जल्द अगर मगरमच्छों का रेस्क्यू (Crocodile Rescue) नहीं किया गया, तो गर्मी आते-आते यह नाला भी सूख जाएगा और मगरमच्छों के जीवन पर बड़ा संकट गहराने लगेगा.

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ

मगरमच्छों को बचाने के लिए हमारा सिस्टम कब हरकत में आएगा?

झील-तालाब जलकुंभी से पटे पड़े हैं. यही वजह है कि हजारों मगरमच्छ आज बेहद गंदे नाले में किसी तरह रहकर अपने जीवन से संघर्ष करते हुए इंसानों से यह सवाल पूछ रहे हैं कि इस धरती पर क्या उनका कोई अधिकार नहीं? जैसे ही एनडीटीवी (NDTV) को इसकी खबर लगी एनडीटीवी ने मौके पर जाकर पड़ताल करना बेहतर समझा और जान जोखिम में डालकर हमारी टीम वहां पहुंची, टीम के साथ एक एक्सपर्ट को भी अपने साथ हमने रखा था.

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ की खबर करने गए हमारे NDTV के रिपोर्टर

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ की खबर करने गए NDTV के रिपोर्टर

शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूर मौजूद जाधव सागर तालाब और उसके आगे चलकर संख्या सागर झील है. यहां कई वर्षों से मगरमच्छों का बसेरा है, लेकिन जलकुंभी ने उनके इस बसेरे पर डाका डाल दिया और यह बेघर हो गए. यही वजह है कि अब यह विशालकाय मगरमच्छ शहर से गुजरने वाले एक छोटे से गंदे नाले में अपना आशियाना खोजते हुए रहने लगे हैं. लेकिन सवाल यह है कि कब तक इस छोटे से नाले में यह सरवाईव कर पाएंगे? फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है. वहीं जो जिम्मेदार हैं वह सवालों से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

अगर प्रशासन नहीं जागा तो शहरवासियों के लिए खतरा बन सकते हैं भूखे मगरमच्छ

शिवपुरी में हजारों की संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं, लेकिन जलकुंभी की वजह से तालाब सिकुड़ रहे हैं. अब यह भूखे मगरमच्छ इधर-उधर डेरा डालकर अपने जीवन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अगर ये भूख मिटाने में कामयाब नहीं हुए तो यह शहरवासियों के लिए खतरा बनकर मंडराने लगेंगे और शहर में घुसने पर मजबूर हो जाएंगे. एनडीटीवी समय रहते प्रशासन को सजग कर रहा है कि अगर जल्द ही इन भूखे मगरमच्छों को रेस्क्यू कर उनको सुरक्षित जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो यह शहर और शहारवासी दोनों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ का रेस्क्यू करना क्यों जरूरी है?

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ का रेस्क्यू करना क्यों जरूरी है?

जल, जंगल और जमीन की बात करती है सरकार, फिर क्यों नहीं सुनती इनकी 'गुहार'

सरकारी कार्यक्रमों में सरकार आए दिन जल (Water), जंगल (Forest) और जमीन (Land) को सुरक्षित बनाने की बातें करती है लेकिन जल, जंगल और जमीन के इस खेल में कहीं ना कहीं मगरमच्छों के 'तड़प' और 'पुकार' खो गई है. वैसे तो शिवपुरी में ना जंगल सुरक्षित हैं ना ही जल और जमीन. ऐसे में अगर वन्य जीव संकट में हो तो वह अपनी फरियाद किसे सुनाएं?

यहां सिंघाड़े की खेती करने वाले सीताराम बाथम, जगदीश बाथम और उनके साथियों ने बताया कि मगरमच्छों की संख्या हजारों में है और इन्होंने छोटे-छोटे नालों में अपने रहने की जगह बना ली है कई बार वह हमला करते हैं, लेकिन हमारी शिकायतों के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई?
MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ नालों में जाने को मजबूर

 नालों के सूखने के बाद शहरों पर बढ़ सकता है संकट

जानकार बता रहे हैं कि अगर समय रहते इन मगरमच्छों को यहां से रेस्क्यू नहीं किया गया तो नालों के सूखते ही यह बड़ी संख्या में शहर में बढ़ते हुए दिखाई देंगे. ऐसा नहीं है कि आज यह मगरमच्छ शहर नहीं पहुंचते, आज भी ये कई बार शहर में घुस जाते हैं, जिससे दहशत फैलती है. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियां बन चुकी हैं, बावजूद इसके वन प्रशासन के आला अधिकारी (Forest Officers) और जिम्मेदार इस तरह ध्यान नहीं दे रहे हैं.

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छ

MP News: शिवपुरी में मगरमच्छों पर संकट

भूख से हमलावर हो सकते हैं मगरमच्छ

एनडीटीवी ने इस खबर की हर पहलू से पड़ताल की है. जानकारों से बात करने पर पता लगा कि अब कहीं ना कहीं ये मगरमच्छ भोजन के अभाव में भूख से तड़पते हुए नजर आने लगे हैं. अगर बंद प्रशासन ने जल्द ही कोई इंतजाम नहीं किया तो यह मगरमच्छ न केवल आदमखोर हो सकते हैं बल्कि बहुत खतरनाक हमलावर भी साबित हो सकते हैं.

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

नेशनल पार्क डायरेक्टर (National Park Director) उत्तम कुमार शर्मा ने NDTV को बताया कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं और हम  इन मगरमच्छों पर नजर भी रख रहे हैं. जल्द ही इन मगरमच्छों को रेस्क्यू कर मणिखेड़ा तालाब में छोड़ने का इंतजाम किया जाएगा. हालांकि आगे देखना दिलचस्प होगा कि आखिर वन विभाग अपनी नजर किस तरह से मगरमच्छों पर बनाए हुए है. लेकिन NDTV की आपसे यही गुजारिश है कि सावधान और सतर्क रहें.

यह भी पढ़ें : Kuno Cheetah: कूनो से आई बड़ी खुशखबरी! 'गामिनी' ने 5 नन्हें चीता शावकों को दिया जन्म, CM ने दी बधाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close