
Naxalism in Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट के लांजी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वर्ष-2026 तक देशभर से नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प लिया गया है. इसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. इसी क्रम में बालाघाट जिले के पिछले दिनों नक्सल मुठभेड़ों में शामिल रहे पुलिस फोर्स, हॉक फोर्स और विशेष सशस्त्र बल के 64 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की गई है. राज्य सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाएगा. क्रम पूर्व पदोन्नति पुलिस इतिहास में स्वर्णिम क्षण है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बालाघाट कभी अत्यधिक नक्सल प्रभावित 12 जिलों की सूची में शामिल था. सरकार की मंशा और पुलिस के परिश्रम से अब केंद्र सरकार ने बालाघाट को गंभीर समस्या वाली श्रेणी से बाहर कर अन्य श्रेणी में रखा है. बालाघाट में नक्सल गतिविधियों में गिरावट प्रशंसनीय है. उन्होंने बैज लगाकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नत कर किया और बधाई दी.
मध्यप्रदेश की धरती पर अब नहीं बचेंगे नक्सली : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Balaghat pic.twitter.com/qwuDWfY5EC
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 12, 2025
राज्य सरकार नक्सलियों से निपटने में सक्षम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को 4 दिन की लड़ाई में पस्त कर दिया. गृह मंत्री शाह के नेतृत्व में देशभर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित हो रहा है. इस अभियान को मजबूती देने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को आधुनिक हथियारों और तकनीक से लैस किया जा रहा है. राज्य सरकार नक्सलियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है. बालाघाट की धरती पर यह अलंकरण समारोह नक्सलियों को सीधा संदेश है कि वे सरेंडर करें नहीं तो मारे जाएंगे. प्रदेश की धरती पर नक्सल का खूनी खेल अब नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि आज बालाघाट में पुलिस के वीरों का सम्मान हो रहा है. पुलिसकर्मी जान की बाजी लगाकर नागरिकों की सुरक्षा करते है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले 37 वीर पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए कहा कि जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित है, लेकिन मृत्यु ऐसी हो, जिस पर देश, प्रदेश और समाज गर्व करे.
यहां आयुर्वेद से जुड़ी भरपूर संपदा है. नर्सिंग और पैरामेडिकल के कोर्स भी आयुर्वेदिक कॉलेज में चलाए जाएंगे. एक समय था जब वर्ष 2002-03 तक मध्यप्रदेश में एलोपैथी के मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे. अब प्रदेश में इनकी संख्या 30 है. इसके अतिरिक्त 8 और नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं.
बालाघाट में मारे गए नक्सलियों पर था 1 करोड़ रुपए का इनाम
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने कहा कि वर्ष 1990 से बालाघाट नक्सलवाद से जूझ रहा है. केंद्र सरकार के संकल्प के अनुरूप वर्ष 2026 तक पूरी तरह से नक्सलवाद के खात्म के प्रयास जारी हैं. बालाघाट में नए पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति के साथ नए पुलिस कैंप स्थापित किए गए हैं. केन्द्र सरकार ने नक्सल समस्या में बालाघाट और डिंडौरी की श्रेणी को न्यून किया है. आज 4 अलग-अलग प्रकरणों में शामिल पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई है. पिछले दिनों मुठभेड़ में एक साथ 4 महिला नक्सली धराशायी की गई थीं. बालाघाट में पिछले दिनों मारे गए नक्सलियों पर 1 करोड़ से भी अधिक राशि का इनाम घोषित था.
यह भी पढ़ें : CBSE RESULT 2025: बेटियों ने मारी बाजी, 91% से ज्यादा लड़कियां Pass, यहां देखिए कैसा रहा रिजल्ट
यह भी पढ़ें : IPL 2025 schedule : 17 मई से फिर शुरू होगा IPL, BCCI ने दी बड़ी जानकारी; 13 मैच खेले जाएंगे
यह भी पढ़ें : Balaghat: 90 विकास कार्यों की सौगात! CM मोहन यादव ने इतने पुलिसकर्मियों को दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: जय जोहार! छत्तीसगढ़ में शिवराज सिंह चौहान, सौगातों को लेकर क्या कहा? देखिए वीडियो