विज्ञापन

IPL 2025 schedule : 17 मई से फिर शुरू होगा IPL, BCCI ने दी बड़ी जानकारी; 13 मैच खेले जाएंगे

IPL 2025 Updates :  भारत-पाक तनाव के चलते IPL रोक दिया गया था. लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर से IPL शुरू होने जा रहा है. BCCI ने जानकारी साझा की है.

IPL 2025 schedule : 17 मई से फिर शुरू होगा IPL, BCCI ने दी बड़ी जानकारी; 13 मैच खेले जाएंगे
IPL 2025 Updates : अभी IPL के 16 मुकाबले बाकी हैं, इनमें 12 मैच लीग स्टेज के हैं और 4 मैच प्ले ऑफ स्टेज के हैं.

IPL 2025 updates Today :  IPL को लेकर बड़ा अपडेट आया है. IPL 17 मई से फिर शुरू होगा. 6 वेन्यू पर लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच होंगे. प्लेऑफ स्टेज 29 मई से खेला जाएगा, 3 जून को फाइनल होगा. BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी.

मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं. बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं। IPL की 10 में से तीन टीमें प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैं. हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई ये तीन टीमें हैं. बाकी टीमें अभी प्ले ऑफ की रेस में बरकरार हैं.

गुजरात टाइटंस ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी

Latest and Breaking News on NDTV

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों की संघर्ष विराम की घोषणा के बाद आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. निलंबन के समय, आईपीएल 2025 ने 58 गेम पूरे कर लिए थे - जिसमें 12 लीग चरण के मैच और प्लेऑफ शेष थे. निलंबन की घोषणा के तुरंत बाद, सभी फ्रेंचाइजी के क्रिकेटर, साथ ही अधिकांश सहयोगी स्टाफ सदस्य अपने-अपने घरों और देशों के लिए रवाना हो गए थे. ग्रुप स्‍टेज पर अभी 12 मैच बचे हैं, जिनमें लखनऊ (2), हैदराबाद, अहमदाबाद (3), दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु (2), मुंबई, जयपुर (1) शामिल हैं, तथा इसके बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ मैच खेले जाने हैं.

इस दिन 2 डबल हेडर खेले जाएंगे

17 मई को RCB और LSG के बीच बेंगलुरु में पहला मैच होगा. जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे। 27 मई को लीग स्टेज खत्म होगा. 18 और 25 मई को रविवार के दिन 2 डबल हेडर खेले जाएंगे. यानी 11 दिन में लीग स्टेज के 13 मैच होंगे.

पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में 8 मई को होने वाला मैच पाकिस्तान से हुए हमलों के बीच रोकना पड़ा था. यह मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close