विज्ञापन

CBSE 12th Result 2025: बेटियों ने मारी बाजी, 91% से ज्यादा लड़कियां Pass, यहां देखिए कैसा रहा रिजल्ट

CBSE 12th Result 2025: आप CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

CBSE 12th Result 2025: बेटियों ने मारी बाजी, 91% से ज्यादा लड़कियां Pass, यहां देखिए कैसा रहा रिजल्ट
CBSE Class 12th Results: बेटियों ने मारी बाजी

CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. CBSE कक्षा 12 के नतीजे: 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए. पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, जो पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.

CBSE Class 12th Results Declared: CBSE Class 12th Results Declared

CBSE Class 12th Results Declared: सीबीएसई के परीक्षा परिणाम जारी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

आप CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

इस बार कैसा रहा रिजल्ट?

सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम की बात करें तो 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम बताते हैं कि 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट में रखा गया.

लड़कियों ने ऐसे मारी बाजी

लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक है.

किस क्षेत्र का कैसा रहा प्रदर्शन?

सीबीएसई का परिणाम क्षेत्र के अनुसार देखें तो सबसे बेहतर प्रदर्शन विजयवाड़ा और त्रिवेंद्रम रीजन में रहा. सबसे कम पास प्रतिशत प्रयागराज में दर्ज हुआ. ये देखिए लिस्ट

  • विजयवाड़ा – 99.60%
  • त्रिवेंद्रम – 99.32%
  • चेन्नई – 97.39%
  • बेंगलुरु – 95.95%
  • दिल्ली वेस्ट – 95.17%
  • दिल्ली ईस्ट – 95.06%
  • चंडीगढ़/पंचकूला – 91.61%
  • भोपाल रीजन (संभावित) – 91.17%
  • पुणे – 90.93%
  • अजमेर – 90.40%
  • भुवनेश्वर – 83.64%
  • गुवाहाटी – 83.62%
  • देहरादून – 83.45%
  • पटना – 82.86%
  • भोपाल – 82.46%
  • नोएडा – 81.29%
  • प्रयागराज – 79.53%

स्कूलों का परिणाम ऐसा रहा

सरकारी स्‍कूलों का रिजल्‍ट 90.48% है. JNV (जवाहर नवोदय विद्यालय)  का 99.29%, KV (केंद्रीय विद्यालय) का 99.05%, STSS का 98.96%, गवर्नमेंट ऐडड स्कूल का 91.57%, सरकारी स्कूलों का 90.48% और इंडिपेंडेंट स्कूलों का 87.94% परिणाम रहा.

बता दें कि CBSE बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की जाती है. वहीं रिजल्‍ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता.  बोर्ड द्वारा सभी स्‍कूलों और शैक्षणिक संस्‍थानों को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि किसी भी बच्‍चे को स्‍कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें.

यह भी पढ़ें : MP Board 12th Topper List: प्रियल से लेकर अंकुर तक, किसने कितने अंकों के साथ बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close