
Barwani Leopard Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक तेंदुआ सड़क हादसे में घायल हो गया. उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसे चोट आई है. तेदुआ काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा. उसके शरीर से खून बह रहा था. तेंदुए के साथ हादसा इंदौर-बड़वानी मुख्य मार्ग पर हुआ है, जो इलाका ठीकरी थाना क्षेत्र में दवाना और कुंआ के बीच है.
लोगों को आशंका है कि सड़क पार करते समय तेंदुआ हादसे का शिकार हुआ है. सड़क पर लेटे तेंदुए को देख लोग घबरा गए. सड़क से गुजर रहे वाहन चालक तेंदुए को अचानक देखकर घबरा जाते थे. इस दौरान किसी ने वन विभाग (Forest Department) को फोन करके सूचना दी.
वन विभाग के पहुंचने के बाद तेंदुए को कितनी गंभीर चोट आई है, उसका पता चला पाएगा. हालांकि पहले भी ऐसी ही घटना सामन आई हैं, जहां तेंदुए हादसों का शिकार हुए हैं.
बालाघाट में मादा चीता की मौत पर हंगामा
वहीं, बालाघाट जिले के सोनेवानी अभयारण्य केंद्र में मादा बाघ (Female Tiger) की मौत के मामले में सामाजिक संगठन सड़क पर उतर आए. उन्होंने मादा चीता की मौत में 6 चौकीदार और श्रमिकों की गिरफ्तारी का विरोध किया है. वहीं, घटना के बाद निलंबित होने पर फरार चल रहे डिप्टी रेंजर और वन रक्षक अब भी गिरफ्त से दूर हैं. उन्होंने इनकी गिरफ्तारी की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों और श्रमिकों को निर्दोष बताया है, जिनकी रिहाई की मांग की है. अपनी इस मांग को लेकर समाज संगठन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 घंटे में किडनैपर गिरफ्तार, जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से GRP-RPF ने बरामद किया बच्चा