Balaghat Hindi News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. नक्सली युवक का मोबाइल और बाइक छोड़कर चले गए. साथ ही वहां लाल स्याही से लिखा खत भी छोड़ा है. इसमें उन्होंने युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है और उसे मौत की सजा देने की बात कही है. युवक की पहचान देवेंद्र यादव (22) के रूप में हुई है, जो लांजी थाना क्षेत्र के पोसेरा गांव का रहने वाला है.
देवेन्द्र के साथ अवधेश यादव भी था, जो मवेशी लाने जंगल गया था. जब अवधेश वापस लौटा तो उसने दहियान में देवेंद्र का सामान बड़ा हुआ था.
पुलिस चौकी में पहुंचाता था दूध-दही
बरामद हुए पत्रों में मलाजखंड एरिया कमेटी भाकपा माओवादी जिंदाबाद लिखा हुआ है. पत्र में लोगों को पुलिस से दूर रहने की अपील की है. पत्र में यह भी उल्लेख है कि पुलिस ने ही देवेंद्र को दहियान का काम करने के लिए लगाया था और वह पितकोना पुलिस चौकी में पुलिस को दूध-दही पहुंचाता था. देवेंद्र के साथ दहियान गया युवक अवधेश भी इस घटना से डरा हुआ है.
देवेंद्र के लापता होने के बाद पुलिस ने जंगल में उसकी खोज शुरू कर दी है. पत्र में किसका लेख है, उसकी भी शिनाख्त की जा रही है.
युवक की तलाश जारी
पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंग ने देवेंद्र के लापता होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसकी तलाश की जा रही है. उसके मिलने के बाद ही घटना के संबंध में पता चल सकेगा. उन्होने कहा कि घटनास्थल से जो पत्र बरामद हुए हैं, उन्हें भी जांच में लिया गया है.
इसके अलावा नक्सलियों ने पाथरी पुलिस चौकी के झाकोगांव में बैनर टांगे थे, जिसमें पुलिस द्वारा की जा रही विशेष भर्ती का विरोध जताया.
ये भी पढ़ें- महिला ने दो बच्चों और पति को छोड़ की शादी, दूसरे पति ने पीट-पीटकर मार डाला